1 जीबी मेमोरी कार्ड को ऐसे बनाएं 2 जीबी!

By Super
|

आधुनिक युग गैजेट का युग है। नए-नए ऐप एवं साफ्टवेयर आ रहे हैं जो कि आकार में बड़े होते हैं। साथ ही कुछ लोग तो अपने स्मार्टफोन में आजकल मूविज़ भी रखते हैं और रास्ते में इसे देखकर टाइमपास या यूं कहें कि समय का सदुपयोग करते हैं। किंतु ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है गैजेट में स्टोरेज की। इसके लिए आपको मेमोरी कार्ड यूज करना पड़ता है।

इन गैजेट्स को जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे आप!इन गैजेट्स को जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे आप!

कई बार तो मेमोरी कार्ड भी पूरा फुल हो जाता है। फिर हमारे पास कुछ ऑप्शन नहीं रहता। आज हम आपको ऐसी स्थिति से निपटने के टिप्स देने जा रहे हैं। इससे आप 1 जीबी के स्पेस में 2जीबी का डाटा रख सकते हैं। यह काम आप स्‍काइमेडी साफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं। वास्तव में, यह साफ्टवेयर डॉटा को कंप्रेस करके 2जीबी तक का डाटा 1जीबी वाले मेमोरी कार्ड में एडजस्ट कर देता है।

क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में मेमोरी कार्ड लगाएं।

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

मेमोरी कार्ड का डाटा कंप्यूटर में कॉपी करें।

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

मेमोरी कार्ड को खाली करके कंप्यूटर में स्‍काइमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें
 

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होकर एक विंडो खुल जाएगी जिसमें दो ऑप्शन फिक्‍स व कैसिंल मिलेंगे।

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

सॉफ्टवेयर के ब्राउज ऑप्शन में जाकर मेमोरी कार्ड को ब्राउज करें। अब फिक्‍स ऑप्‍शन दबाएं। प्रक्रिया पूरी होने पर ऐप्लीकेशन में जाकर मेमोरी कार्ड को अनप्‍लग करे।

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

1 GB कार्ड को 2GB में बदलें

मेमोरी कार्ड को निकालकर फिर से लगाने पर आपको 1जीबी का मेमोरी कार्ड 2जीबी का दिखेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
these days the major problem with with smartphones is the memory. we all need a phone, pendrive or memory card of big storage. Now you can turn your 1gb memory card into 2gb.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X