किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

By Aditi
|

व्‍हाट्सएप एक पापुलर सोशल साइट है जिसे हर कोई आपसी और निजी बातचीत के लिए इस्‍तेमाल करना पसंद करता है। कई बार लोगों को किसी विशेष व्‍यक्ति से समस्‍या होती है या वो उसे पसंद नहीं करते हैं तो उसे ब्‍लॉक कर देते हैं।

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

अमेज़न सेल का तीसरा दिन: अपने पुराने फोन को करें एक्सचेंज!अमेज़न सेल का तीसरा दिन: अपने पुराने फोन को करें एक्सचेंज!

अगर आपको किसी ने अपने व्‍हाट्सएप पर ब्‍लॉक कर दिया है और आप चाहते हैं कि किसी भी तरह आप उसके एकाउंट पर अनब्‍लॉक हो जाएं और इसके लिए आपको उससे रिक्‍वेस्‍ट भी न करनी पड़े, तो हम आपको ऐसी 6 स्‍टेप बता रहे हैं जिनसे आप किसी के एकाउंट पर ब्‍लॉक होने को अनब्‍लॉक में बदल सकते हैं और एक बार फिर से चैट करने की पहल कर सकते हैं। जानिए इस बारे में विस्‍तारपूर्वक:

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 1: अपने व्‍हाट्एप एकाउंट को डिलीट करें -

सबसे पहले आप अपने व्‍हाट्सएप एकाउंट को डिलीट कर दें। इसके आपको सेटिंग में जाकर एकाउंट डिलीट ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिमल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 2: एप्‍लीकेशन को अनइंस्‍टॉल कर दें।
किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 3: अब दुबारा गूगल प्‍ले पर जाकर व्‍हाट्सएप को इंस्‍टॉल करें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 4: इंस्‍टॉल करने के बाद

आपको दुबारा अपना एकाउंट बनाना होगा। आप चाहें तो उसी नम्‍बर को फिर से इस्‍तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका पहले एकाउंट था। एप पर एकाउंट बनाकर रेडी कर लें।

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 5: वेरिफाई करें और कॉन्‍टेक्‍ट को सिंक करें

अपने एकाउंट को वेरिफाई करें और सभी कॉन्‍टेक्‍ट को सिंक होने दें। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपके एकाउंट से जुड़े सभी लोग सामने दिख जाएंगे।

किसी के व्‍हाट्सएप से खुद को कैसे करें अनब्‍लॉक

स्‍टेप 6: चेक करिए।

आपके एकाउंट में उस व्‍यक्ति की डीपी और स्‍टेटस दिखने लगा होगा। यानि आप उसके एकाउंट से अनब्‍लॉक हो चुके हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

Best Mobiles in India

English summary
No need of hacking! No third party apps. Follow this simple trick to unblock yourself from someone else's WhatsApp account from your WhatsApp account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X