कैसे इस्तेमाल करें आधार पेमेंट एप, क्या है इसका फायदा?

आधार पेमेंट एप से अब बिना स्मार्टफोन के होंगी कैशलेस पेमेंट्स, ऐसे काम करेगी यह एप।

By Agrahi
|

पिछले कुछ समय से सरकार देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने कई नई सेवाएं भी शुरू की हैं साथ ही भीम एप जैसी भी सुविधा उपलब्ध कराई है। डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा देने के लिए IDFC Bank भी एक नई और आसान सेवा के साथ आया है। जिसमें स्मार्टफोन नहीं बल्कि आधार से हो पाएगी पेमेंट।

दमदार स्मार्टफोन वनप्लस 3टी अब वनप्लस स्टोर पर उपलब्धदमदार स्मार्टफोन वनप्लस 3टी अब वनप्लस स्टोर पर उपलब्ध

कैसे इस्तेमाल करें आधार पेमेंट एप, क्या है इसका फायदा?

आधार पे के जरिए अब व्यापारी ग्राहक के आधार नंबर और उसके साथ दर्ज हुए बायोमीट्रिक आंकड़े की मदद से भुगतान ले पाएंगे। इसके लिए ग्राहक को स्मार्टफोन या एप या फिर इंटरनेट की आवश्यता नहीं है। हालाँकि मर्चेंट के पास इस एप और इंटरनेट का होना जरुरी है।

अब पेटीएम से करें अपना जियो नंबर रिचार्जअब पेटीएम से करें अपना जियो नंबर रिचार्ज

चलिए देखते हैं कि यह एप कैसे काम करती है और इसका क्या लाभ होगा।

  • इसके लिए मर्चेंट्स के पास यह एप होना जरुरी है, इस एप को एंड्रायड यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मर्चेंट्स को फोन के साथ एक बायोमीट्रिक स्कैनर जोड़ना होगा और उसे इस एप के साथ लिंक करना होगा।
  • जब ग्राहक पेमेंट करेंगे तो वो इस एप पर अपना आधार नंबर डालेंगे, और उस बैंक खाते को चुनेंगे जिससे वह पेमेंट करना चाहते हैं।
  • यह सब करने के बाद बायोमीट्रिक मशीन से ग्राहक के फिंगरप्रिंट व अन्य जानकारी वेरीफाई की जाएगी और आसानी से भुगतान हो पाएगा।
 
Best Mobiles in India

English summary
How to use Aadhar Payment App, how it works. REad more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X