मैमोरी कार्ड को बनाएं फोन की इंटरनल मैमोरी

इन सिंपल स्टेप्स के साथ मैमोरी कार्ड को बनाएं फोन की इंटरनल मैमोरी

By Agrahi
|

स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ यह बेहद आम समस्या होती है 'मैमोरी फुल'। हम में से कई इस समस्या को रोज फेस करते हैं। इन दिनों जहां स्मार्टफोन और फ्लैगशिप डिवाइस 64, या 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, वहीं कुछ बजट स्मार्टफोन अब भी 8-16 जीबी स्टोरेज कैप के साथ आते हैं।

मैमोरी कार्ड को बनाएं फोन की इंटरनल मैमोरी

आप सोच रहे होंगे कि इंटरनल मैमोरी के साथ एक्सटर्नल मैमोरी भी फोन में होती है जो काफी होनी चाहिए। लेकिन बता दें कि आपके फोन की एक्सटर्नल मैमोरी फोटोज, वीडियो, और कुछ एप डाटा के स्टोर करने के काम आती है। जबकि आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में सभी ईपीएस में जमा होती हैं।

जो कि काफी ज्यादा स्पेस लेती हैं।स्मार्टफोन खरीदते हुए आकर्षक एक्सपैंडेबल मैमोरी भले ही सुनने में शानदार लगे लेकिन आपको फोन की इंटरनल मैमोरी पर भी खासा ध्यान देना चाहिए।

हालांकि एक तरीका है जिससे आप अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने एंड्रायड मार्शमेलो से इस फीचर की शुरुआत की है।

{photo-feature}

 
Best Mobiles in India

English summary
How to use external memory SD card memory as internal memory on your android smartphone. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X