ऑफलाइन ऐसे इस्तेमाल करें गूगल मैप!

By Agrahi
|

गूगल मैप आज की जरुरतमंद एप्स में से एक है। इस मैप के जरिए आप पूरी दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं। इस एप यूजर को में स्ट्रीट व्यू, ट्रैफिक व्यू और सॅटॅलाइट व्यू मिलते हैं। यह एप इंटरनेट के माध्यम से काम करती है। यह मैप यूजर का जीपीएस इस्तेमाल कर उनकी लोकेशन क ट्रैक करती है।

 

ये 10 गैजेट्स बना सकते हैं आपको नार्मल मैन से सुपरमैन!!ये 10 गैजेट्स बना सकते हैं आपको नार्मल मैन से सुपरमैन!!

गूगल मैप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पढ़ती है। इससे सभी जगह और और डायरेक्शन लोड हो जाती हैं। लेकिन यदि कभी नेटवर्क प्रॉब्लम व किसी अन्य प्रॉब्लम से इंटरनेट काम करना बंद कर दे गूगल मैप को एक्सेस करने में खासी दिक्कत हो सकती है।

ये प्रोजेक्टर फोन आ सकते है आपके कामये प्रोजेक्टर फोन आ सकते है आपके काम

यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, यूजर्स गूगल मैप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां! नीचे दिए स्लाइडर में कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप गूगल मैप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं--

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

1: इंटरनेट की मदद से अपने एंड्राइड फोन पर गूगल मैप एप को खोलें।

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

जिस जगह को आपको ऑफलाइन सेव करना उसे नेविगेट करें।

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

अब बांई ओर दिए हुए ऑप्शन में से न्यू ऑफलाइन मैप ऑप्शन को चुनें।

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप
 

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

अब जिस एरिया को आप सेव करना चाहते हैं उस ज़ूम कीजिए।

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

अब मैप को सेव कर लीजिए

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

ऑफलाइन ऐसे सेव करें गूगल मैप

चुनी हुई जगह को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

गूगल मैप एप को खोलें और बांई ओर दिए ऑप्शन में से यौर प्लेस पर क्लिक करें

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

डाटा कनेक्शन उपलब्ध हो तो नीचे की ओर स्क्रोल करें

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

सेव किए मैप को ऐसे करें इस्तेमाल

व्यू आल एंड मैनेज में जाएं, वहां आपको सेव किया हुआ मैप दिखाई देगा, जिसे आप ताप करके इस्तेमाल कर सकते हैं

 
Best Mobiles in India

English summary
google map is an app which has solved so many of our problem. We can now navigate any location in the world through this app. Here is how to use offline.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X