इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

पेटीएम के लिए आप अब तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब आपके लिए पेटीएम को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करने का विकल्प भी आ गया है।

By Agrahi
|

पेटीएम सेवा से तो आप सभी वाकिफ होंगे। पेटीएम का नाम अब तक जिन्होंने नहीं सुना था, वो भी अब पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल देश में हुई नोटबंदी के बाद से लोगों को जो दिक्कतें आईं उसमें कई हद तक पेटीएम ने ही लोगों की मदद की है। पेटीएम की मदद से लोगों का काफी काम आसान हुआ है।

 

वोडाफोन धमाका : अब 10 जीबी रिचार्ज पर 20 जीबी डाटा, कीमत वहीवोडाफोन धमाका : अब 10 जीबी रिचार्ज पर 20 जीबी डाटा, कीमत वही

इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

पेटीएम एक तरह का ऑनलाइन वॉलेट हैं, जिसका प्रयोग ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए किया जा सकता है। लेकिन इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत होती है। तभी आप ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर पाते हैं।

 

ये 8 फीचर्स व्‍हाट्सएप में आ जाएं तो कमाल हो जाएये 8 फीचर्स व्‍हाट्सएप में आ जाएं तो कमाल हो जाए

यानी कि बिना इंटरनेट के आप पेटीएम का लाभ नहीं उठा सकते हैं? नहीं! अब ऐसा नहीं है। अब आपको पेटीएम से रिचार्ज करने व दुकान आदि में अपना बिल चुकाने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं।

इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

हैकर्स की नज़र कैसे बचाएं पेटीएम, मोबिकविक और फ्रीचार्ज कोहैकर्स की नज़र कैसे बचाएं पेटीएम, मोबिकविक और फ्रीचार्ज को

इसके बाद आपको एक वॉयस मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको एक कॉल बैक आने की बात की जाएगी। तब अपना पिन सेट कर सकते हैं।

इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

पिन सेट करने के बाद आप टोल फ्री नंबर के साथ बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन का प्रयोग किए पेटीएम पेमेंट्स कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है, इसके बाद प्राप्तकर्ता का नंबर टाइप करना है, फिर भुगतान राशी और अपना पिन टाइप करना है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
How to use PayTM without internet all in Hindi. Here is what you need to know about PayTM offline.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X