ऐसे सेट करें व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर

व्हाट्सएप पर नया स्टेटस फीचर आया, लेकिन इसे सही से इस्तेमाल करना जानते हैं आप?

By Agrahi
|

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपना नया स्टेटस फीचर अपडेट किया है। व्हाट्सएप का यह फीचर काफी कुछ इंस्टाग्राम और स्नैपचैट फीचर से मिलता है। कई यूज़र्स को यह फीचर्स जहां मजेदार लग रहा है वहीं कहीं इससे परेशान भी हैं। कुछ को लगता है अब व्हाट्सएप पर प्राइवेसी नहीं रही।

 

सस्ता स्मार्टफोन 'फ्रीडम251' देने का दावा करने वाली कंपनी के एमडी गिरफ्तारसस्ता स्मार्टफोन 'फ्रीडम251' देने का दावा करने वाली कंपनी के एमडी गिरफ्तार

इस फीचर से आप जब अपना स्टेटस अपडेट करेंगे तो वह आपके कॉन्टेक्ट्स को चला जाएगा, लेकिन आप इसे सेट भी कर सकते हैं। जिसमें आप चाहें तो किसी एक को ही स्टेटस जाएगा, या फिर कुछ खास कॉन्टेक्ट्स को।

वीवो का नया Y55s स्मार्टफोन लॉन्च, इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तकवीवो का नया Y55s स्मार्टफोन लॉन्च, इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तक

व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर आपको केवल टेक्स्ट नहीं बल्कि फोटो, जिफ और विडियो भी शेयर करने देता है। हालाँकि आपके पास अब ओन्ली टेक्स्ट स्टेटस का ऑप्शन नहीं रहा है।
यदि आपको भी इसे सेट करने में दिक्कत आ रही या इसे इस्तेमाल करना थोड़ा कांफ्युजिंग लग रहा है तो फॉलो करें ये स्टेप्स और सेट करें नया स्टेटस..

स्टेप 1

स्टेप 1

व्हाट्सएप पर यह नए तरीके के स्टेटस को सेट करने के लिए व्हाट्सएप पर जाएं, और स्टेटस के ऑप्शन पर टैप करें।

step 2

step 2

अब आप माय स्टेटस पर टैप करें, यदि आपने पहले ही स्टेटस क्रिएट किया है तो उसे बदलने के लिए ऊपर + साइन के साथ दिए सर्किल टैप करें।

स्टेप 3
 

स्टेप 3

आप शटर बटन प्रेस कर नया फोटो ले सकते हैं, विडियो या फिर गैलरी से भी चुन सकते हैं। आप चाहें तो कोई जिफ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 4

स्टेप 4

अब आपको इस पर कोई टेक्स्ट या कैप्शन देना चाहें तो लिख सकते हैं। इसके बाद सेंड आइकॉन पर टैप करें। आपको स्टेटस उन सभी कॉन्टेक्ट्स को चला जाएगा जिन्हें आपने सेलेक्ट किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to use whatsapp new status feature update? Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X