रिलायंस जियो के साथ फ्री में देखें ऑनलाइन टीवी शो!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। जियो की ओर से यूज़र्स के लिए 31 दिसंबर तक की सभी सेवाएं मुफ्त है। अपने इन शानदार ऑफर्स के चलते जियो का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। साथ ही आपको बता दें कि जियो की मौजूद एप्स भी बेहद कमाल की हैं। इन एप्स के जरिए भी आप काफी कुछ कर सकते हैं।

 

आईफोन में कैसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम?आईफोन में कैसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम?

आज हम बता करते हैं उन लोगों की जो टीवी के शौक़ीन हैं, और अपना कोई भी शो देखना नहीं भूलते हैं। रिलायंस जियो की जियोप्ले एप टीवी के दीवानों के लिए एक शानदार जगह है, जहां वो अपने पसंदीदा शो देख सकते हैं।

इन टॉप 10 चाइनीज़ स्मार्टफोन पर यूज़ करें रिलायंस जियो 4जी सिम!इन टॉप 10 चाइनीज़ स्मार्टफोन पर यूज़ करें रिलायंस जियो 4जी सिम!

डाउनलोड करें जियोप्ले एप

डाउनलोड करें जियोप्ले एप

अपने पसंदीदा टीवी सीरीज़ को फ्री में एंजॉय करने के लिए आप रिलायंस जियो के जियोप्ले एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में आपको करीब 350 टीवी चैनल्स मिलते हैं, जिसमें आपको करीब 40 एचडी चैनल्स कई अलग अलग भाषाओं में मिलेंगे।

जियो अकाउंट में साइन इन करें

जियो अकाउंट में साइन इन करें

इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ जियो अकाउंट में साइन इन करना होगा और आप जियोप्ले एप के कई फीचर्स एंजॉय कर पाएंगे।

सोनी, स्टार प्लस, ज़ी टीवी के फ्री स्ट्रीमिंग
 

सोनी, स्टार प्लस, ज़ी टीवी के फ्री स्ट्रीमिंग

आप अपने रिलायंस जियो पर फ्री 4जी इंटरनेट का तो आपको पता ही है। जियोप्ले की सेवाओं का भी आप मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है। प्रीव्यू ऑफर के यूज़र्स को वेलकम ऑफर में शिफ्ट करने के बाद आपके प्रतिदिन की लिमिट 4जीबी हो जाती है।

पॉज, प्ले लाइव स्ट्रीमिंग शो और देखें पुराने शो भी

पॉज, प्ले लाइव स्ट्रीमिंग शो और देखें पुराने शो भी

जियोप्ले आपके लिए कई शानदार फीचर्स लाया है, जहाँ आप पॉज, प्ले लाइव स्ट्रीमिंग शो और पुराने या जो एपिसोड आपसे छूट गए हैं उन्हें भी देख सकते हैं।

स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ कम्पेटिबल

स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ कम्पेटिबल

अब आप अपना टीवी कहीं भी और कभी भी ले जा सकते हैं। अन्य मोबाइल टीवी एप्स की ही तरह आप आपको स्मार्टफोन और टेबलेट में टीवी देखने की सुविधा देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to watch tv show online with reliance jio? Read more about jioplay app and reliance jio in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X