30 मिनट में ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम, जल्दी करें!

रिलायंस जियो ने अपनी होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है, यह तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका जियो 4जी सिम आप तक केवल 30 मिनट में आ सकता है।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपनी होम डिलीवरी की सेवा शुरू कर दी है। इससे उन लोगों का काम बेहद आसान हो चुका है जो काफी समय से इस 4जी सिम के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के चक्कर काटने पर लगे थे। कई लोगों ने तो सिम के लिए घंटों लाइन में इंतजार भी किया, लेकिन कभी निराश होकर तो कभी टोकन नंबर लेकर ही काम चलाया। लेकिन अब ऐसा नहीं है ।

 

व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!

30 मिनट में ऐसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम, जल्दी करें!

रिलायंस जियो ने अपनी होम डिलीवरी के लिए पायलट प्रोग्राम पेश कर दिया है। यह प्रोग्राम 8 मेट्रो सिटीज के लिए आया है, जिनमें नवी मुंबई, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई शामिल हैं।

एयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्रीएयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्री

कंपनी का हाल ही में आया यह नया प्रोग्राम जियो एग्जीक्यूटिव, ग्राहकों तक इस 4जी सिम की डिलीवरी केवल 30 मिनट में करेगा। यानी कि आधे घंटे में आपका अपना रिलायंस जियो सिम आपके पास होगा, वो भी बिना किस लाइन में लगे, बिना घर से बाहर निकले।

जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

इसके लिए आपको सबसे जियो की https://www.jio.com/en-in/register-interest पर जाना होगा। यहाँ आपको "Jio At Your Housing Complex/Enterprise" दिखाई दे, जिसके नीचे दो विकल्प होंगे, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और एंटरप्राइज। आप अपने अनुसार इसे चुन लें।

अपनी डिटेल्स भरें

अपनी डिटेल्स भरें

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और एंटरप्राइज में से एक विकल्प चुनने के बाद आप एक पेज पर जाएंगे, जहाँ आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद "I accept the terms and conditions" सेक्शन को इनेबल करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

सबमिट करें
 

सबमिट करें

सभी जानकारियाँ सही भरने के बाद, पेज पर ऊपर की ओर दी "I am interested in Jio services and authorized to invite you on behalf of my housing complex"को इनेबल करें। इससे आपको रिलायंस जियो एग्जीक्यूटिव की सुविधा मिलेगी, अब सबमिट पर क्लिक कर दें।

जियो एग्जीक्यूटिव को आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने दें

जियो एग्जीक्यूटिव को आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने दें

सिम कार्ड मिलने से पहले, रिलायंस जियो एग्जीक्यूटिव के द्वारा एक सिलेक्शन प्रोसेस होगा। आपकी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद वो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगे और आपको वेरिफिकेशन के लिए कॉल करेंगे।

 

 

जरूरी डाक्यूमेंट्स

जरूरी डाक्यूमेंट्स

रिलायंस जियो जब आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तब आप तक सिम पहुँचाने से पहले आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे, जिनमें आधार कार्ड भी शामिल होगा। यूज़र्स के पास 4जी स्मार्टफोन होना चाहिए, आप फोन में मायजियो एप डाउनलोड कर जियो के वेलकम ऑफर कोड जेनरेट कर लें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Hurry Up! Get Reliance Jio SIM In Just 30 Minutes At Your Doorstep For Free.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X