फोन हैंग हो रहा है तो अभी कर दें रीसेट!

By Agrahi
|

आजकल स्‍मार्टफोन अपने आप में एक छोटा सा कंप्‍यूटर है, फोन कॉल तो उसका एक फीचर भर है, बस आपके फोन में इंटरनेट कनेक्‍टीविटी और ढेरों एप्‍लीकेशन होनी चाहिए फिर दिन भर उसी के साथ आप गुजार सकते हैं। अब ऐसे में कुछ समय बाद फोन का हैंग होना, हीटिंग जैसे छोटी-छोटी दिक्‍कते आना लाज़मी है। इन दिक्‍कतों को दूर करने के लिए हम उसे रीस्‍टार्ट करते है, कुछ एप्‍लीकेशन डिलीट करते हैं।

शूटिंग के लिए बेस्ट होगा एचटीसी का HTC 10!शूटिंग के लिए बेस्ट होगा एचटीसी का HTC 10!

ऐसे करने के बाद भी अगर ये दिक्‍कते दूर नहीं होती तो आखिरी चारा उसे रीसेट करने का बचता है। रीसेट यानी आपको फोन उसी हालत में मिलेगा जिस हालत में आपने उसे खरीदा था। फोन रीसेट करना आसान है इसके लिए आपको एक्‍सपर्ट होने की कोई जरूरत नहीं।

SHOCK: तो इसलिए आईफोन खरीदना हो सकता है आपकी सबसे बड़ी गलती!SHOCK: तो इसलिए आईफोन खरीदना हो सकता है आपकी सबसे बड़ी गलती!

#1

#1

सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग ऑप्‍शन में जाइए और प्राइवेसी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

#2

#2

इसके बाद बैकप मॉय डेटा और ऑटोमेटिक रीस्‍टोर ऑप्‍शन पर टिक मार्क लगा दें ताकि आपका डेटा सेव रहे।

#3

#3

टिक मार्क लगाने के बाद फैक्‍ट्री डेटा रीसेट ऑप्‍शन पर क्लिक करके अपना फोन रीसेट कर दें।

#4
 

#4

रीसेट करने से पहले आपकी स्‍क्रीन में अगर लॉक कोड पड़ा हुआ है तो उसे अनलॉक करना पड़ेगा।

#5

#5

अब आप अपने फोन को रिसेट फोन विकल्प को चुन कर रिसेट कर सकते हैं!

 
Best Mobiles in India

English summary
Most of us face the one common problem with our phone is that they hang. If you are facing it too then reset your phone now, here is how to rest android phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X