टाइपिंग सीखना चाहते हैं, तो घर पर करें ये काम

टाइपिंग में बनना चाहते हैं उस्ताद तो लीजिए हाज़िर है आपका आसान सा जवाब।

By Agrahi
|

टाइपिंग उन चीजों में से एक है जो समय के साथ बेहतर होती जाती हैं। इसके लिए चाहिए ढेर सारी प्रैक्टिस। बिना प्रैक्टिस के टाइपिंग में न ही तेजी आ पति है और न ही ये बेहतर हो सकती है।

कर्ज उतारने के लिए Rcom से सैलरी नहीं लेंगे अनिल अंबानीकर्ज उतारने के लिए Rcom से सैलरी नहीं लेंगे अनिल अंबानी

टाइपिंग सीखना चाहते हैं, तो घर पर करें ये काम

आज की कंप्यूटर के इर्द गिर्द घूमती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग हर दूसरे घर में कंप्यूटर और लैपटॉप हैं, और उन में से कई घरों के बच्चे कंप्यूटर के मामले में अपने माँ-बाप से भी आगे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जाता है छोटी उम्र में चीजें जल्दी सीख पाते हैं।

जियो डीटीएच सेवा, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन?जियो डीटीएच सेवा, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन?

कंप्यूटर न केवल घरों में बल्कि स्कूल, और ऑफिस में काफी काम आता है। कुछ ही ऐसे करियर ऑप्शन हैं जहां लोगों का कंप्यूटर से पाला नहीं पड़ता है। अब रजिस्टरों में डाटा मेन्टेन करने के दिन जा चुके हैं। हर छोटी चीज का भी हिसाब कंप्यूटर के जरिए ही रखा जाता है।

ऐसा होगा वनप्लस 5, फोन का कवर भी तैयारऐसा होगा वनप्लस 5, फोन का कवर भी तैयार

यदि आप खुद को टाइपिंग में थोड़ा कम आंकते हैं तो परेशान मत होइए, न ही आपको किसी स्पेशल क्लास ज्वाइन करने की जरुरत है। आप घर बैठे अपनी टाइपिंग को फर्राटेदार बना सकते हैं।

टाइपिंग टेस्ट

टाइपिंग टेस्ट

टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर और काफी पॉपुलर साईट है। इस साईट में आप अपने टाइपिंग टेस्ट के लिए टाइम सेट कर सकते हैं, जैसे ही टेस्ट पूरा होता है साईट आपके टाइपिंग स्पीड की समरी भी देगी। साथ ही आपके किए हुए एरर के बारे में भी जानकारी देगी।

गुड टाइपिंग

गुड टाइपिंग

ऑनलाइन टाइपिंग सीखने के लिए यह बेस्ट तरीका हो सकता है। इस साईट में आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद कुछ उपलब्ध कोर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस साईट पर साइन अप प्रोसेस फ्री है।

टाइप रेसर
 

टाइप रेसर

हम में से कई लोग चैटिंग करते हुए काफी धीरे होते हैं, यदि आप भी अपनी चैटिंग स्पीड को लेकर परेशान हैं तो यह साईट आपकी मदद कर सकती है।

टाइपिंग

टाइपिंग

टाइपिंग टुटोरिअल्स में यह साईट आपके बेहद काम आ सकती है। आप इस साईट पर बेसिक से हायर लेवल तक की टाइपिंग सीख सकते हैं।

पॉवर टाइपिंग

पॉवर टाइपिंग

इस लिस्ट में शामिल यह साईट पॉवर टाइपिंग किसी अन्य से कम नहीं है। इस में क्वर्टी कीबोर्ड और Dvorak कीबोर्ड दोनों पर प्रैक्टिस की जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Improve your typing speed with these simple tricks. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X