कैसे बदलें गूगल एकाउंट का पासवर्ड

|

गूगल ने अपने सभी एकाउंट पासवर्ड के लिए कई सुरक्षा नियम बनाए हुए है ताकि एकाउंट होल्‍डर के अलावा कोई दूसरा उन्‍हें प्रयोग न कर सके। मगर एतियात के तौर पर कुछ महिनों बाद एकाउंट पासवर्ड बदलने में ही समझदारी है।

पढ़ें: हैकर इन तरीको से करते हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी

अगर आप अपना गूगल एकाउंट पासवर्ड भूल गए हैं तो दौबारा नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। यू ट्यूब, जीमेल से लेकर गूगल के दूसरे सभी प्रोडेक्‍ट का पासवर्ड एक ही होता है।

<strong>फोन में कैसे एडिट करें फ्री वीडियो</strong>फोन में कैसे एडिट करें फ्री वीडियो

1

1

सबसे पहले Trouble signing पेज पर जाएं। जहां पर अगर आप यूजर नेम भूल गए हैं तो सेकेंड ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें और अगल पासवर्ड भूल गए हैं तो फस्‍ट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 

2

2

इसके बाद सेकेंड स्‍टेप में आपके सामने एक और पैनल आएगा जिसमें अगर आपको पूराना पासवर्ड पता है तो उसे इंटर करें वरना नीचे दिए गए "I don't know my password." ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें।

3
 

3

इस पेज में जाकर अपना ईमेल आईडी डालें जिसका पासवर्ड भूल गए हैं साथ ही दूसरे निर्देश भी फॉलो करें।

4

4

इसके बाद चौथी स्‍टेप में आपके सामने तीन और ऑप्‍शन आएंगे, जैसे अगर आप फोन में एकाउंट एक्‍सेस कर सकते हैं या नहीं या फिर 2 स्‍टेप वैरिफिकेशन इनेबल है या नहीं। 

5

5

अगर आपके पास वहीं नंबर वाला फोन है जो आपकी मेल आईडी में रजिस्‍टर्ड हैं तो इस स्‍टेप की मदद से आप फोन में एसएमएस या फिर ऑटोमेटेड कॉल के द्वारा एक कोड मंगा सकते हैं जहां से अपना नया पासर्ड रीस्‍टे कर सकते हैं। 

6

6

अगर आपके पास फोन नहीं है तो अपनी सेकेंडरी मेल में आईडी में पासवर्ड रीसेट करने का लिंक भेज सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Your Google Account password is the same password you use for other Google products, like Gmail and YouTube.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X