वॉट्सऐप का नया फीचर, रंग बदलते ही पकड़ा जाएगा आपका झूठ

|

सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में अब एक नया फीचर आ गया है जो झूठ बोलने वालों को पकड़वा देगा। अगर आपका दोस्‍त आपसे ये बोल रहा है कि कि वॉट्सऐप में मैसेज तो आ गया था लेकिन उसने पढ़ा नहीं तो मैसेज में लगे ब्‍लू कलर के दो टिक मार्क से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

वॉट्सऐप के नए फीचर में अगर आपने किसी को मैसेज भेजा है और उस मैसेज में ब्‍लैक यानी काले रंग के दो टिक मार्क की जगह ब्‍लू यानी आसामानी रंग का टिकमार्क लग कर आ रहा है तो मतलब आपके दोस्‍त ने मैसेज पढ़ लिया है। वहीं काले रंग के दो टिक मार्क आ रहे हैं तो यानी मैसेज तो पहुंच गया है लेकिन अभी पढ़ा नहीं गया है। हैं न कमाल का फीचर, इस नए फीचर को यूज़ करने के लिए आपको अपने व्‍हाट्स ऐप को अपडेट करना होगा।

पढ़ें: टिप्‍स जो आपके व्‍हाट्स ऐप एकाउंट को बनाएंगी और आसान

कैसे अपडेट करें वॉट्सऐप

वॉट्सऐप को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्‍ले ऐप पर क्लिक करें गूगल प्‍ले में जाकर वॉट्सऐप को ओपेन करें, अब देखें अगर गूगल प्‍ले में वॉट्सऐप पर अपडेट कानिशान का आ रहा है तो उस पर क्लिक करें। क्‍लिक करते ही आपको वॉट्सऐप अपडेट होना शुरु हो जाएगा।

1

1

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्‍ले स्‍टोर ओपेन करें। 

2

2

इसमें बाद गूगल प्‍ले स्‍टोर के सर्च बॉक्‍स में जाकर वॉट्सऐप सर्च करें।

3

3

वॉट्सऐप सर्च करने के बाद देखें उसके इंस्‍टॉल बटन में क्‍या लिखकर आ रहा है। अगर उसमें अपडेट लिख कर आ रहा है यानी आपका वॉट्सऐप अपडेट नहीं है। और अगर उसमें already installed लिखकर आ रहा है तो आपका वॉट्सऐप अपडेटेड है।

4

4

अगर आपका वॉट्सऐप अपडेटेड नहीं है तो अपडेट बटन पर क्ल्कि कर दें।

5

5

अपडेट के ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही आपको एक और बॉक्‍स में एक्‍सेप्‍टका ऑप्‍शन आएगा जिसे एक्‍सेप्‍ट कर लीजिए। 

6

6

अब आपके फोन में वॉट्सऐप अपडेट होना शुरु हो जाएगा। मगर ध्‍यान रहे आपके फोन में इंटरनेट डेटा ऑन होना चाहिए या फिर वाईफाई ऑन होना चाहिए।

7

7

अब आपका वॉट्सऐप अपडेट हो चुका है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp will now finally allow users to see if a message that they have sent to their contact has been read. WhatsApp has updated its FAQ page and it includes this new ‘Read Message’ feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X