अपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जी

रिलायंस जियो की फ्री 4जी सुविधा का फायदा अपने 2जी और 3जी फोन में ले सकते हैं।

By Agrahi
|

फ्री इन्टरनेट का इस्तेमाल करना कौन नहीं चाहता है? हम सभी चाहते हैं, भारतीय फ्री इन्टरनेट सेवा का लाभ उठाने की इस लाइन में सबसे आगे हो सकते हैं। रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स को फ्री 4जी डाटा की सुविधा दी हुई है। जिसे कंपनी अब 31 मार्च 2017 तक बढ़ाने वाली है।

तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!

अपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जी

अब यदि आप अब भी इस असमंजस में हैं कि जियो सिम की इस फ्री सुविधा का फायदा कैसे अपने 2जी और 3जी फोन में ले पाएंगे तो लीजिए आपके लिए खुश खबरी है। जी हां! इस खुशखबरी का नाम है जियोफाई 4जी पोर्टेबल डिवाइस।

जियोफाई 4जी पोर्टेबल

जियोफाई 4जी पोर्टेबल

यदि आप अपने 2जी और 3जी फोन में जियो सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको जियोफाई 4जी पोर्टेबल वॉयस + डाटा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

जियो 4जी डिवाइस

जियो 4जी डिवाइस

इस पोर्टेबल डिवाइस के साथ आप 4जी डाटा एंजॉय कर सकते हैं। रिलायंस इस डिवाइस के देती है जियो की हर फ्री सुविधा। जिसमें डाटा के साथ ही वॉयस और विडियो कॉल शामिल है।

जियो4जीवॉयस
 

जियो4जीवॉयस

वॉयस कॉल फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको जियो4जीवॉयस अपने 2जी या 3जी फोन में डाउनलोड करनी होगी। आप इसके लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें

हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें

जब आप एप डाउनलोड कर लें इसके बाद आपको स्मार्टफोन को जियोफाई वाईफाई नेटवर्क (हॉटस्पॉट) से कनेक्ट करें और वॉयस कॉल करें।

अनलिमिटेड विडियो कॉल

अनलिमिटेड विडियो कॉल

इतना ही नहीं आप वॉयस कॉल के साथ अनलिमिटेड विडियो कॉल भी कर सकते हैं, साथ ही एसएमएस का भी लाभ ले सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Now use jio 4G services on your 2g and 3g smartphones. Here is how to do that.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X