स्मार्टफोन हो जाता है गर्म, ऐसे ठीक करें प्रॉब्लम

कई बार स्मार्टफोन यूज करते समय काफी गर्म होने लगते हैं। स्मार्टफोन की हीट प्रॉब्लम के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कई एप्लिकेशन का रन होना या फोन केस की वजह से।

By Neha
|

कई बार ऐसा होता है कि हमारा स्मार्टफोन यूज करते टाइम अचानक से गर्म होने लगता है। कई बार चार्ज पॉइंट पर भी फोन गर्म हो जाता है। अगर आप भी स्मार्टफोन की इस प्रॉब्लम से परेशान हैं तो घबराइए मत। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की हीट प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।

स्मार्टफोन हो जाता है गर्म, ऐसे ठीक करें प्रॉब्लम

गैरजरूरी ऐप्स-

गैरजरूरी ऐप्स-

फोन में ज्यादातर ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार रन करते रहते हैं। इस वजह से भी फोन गर्म होने लगता है। ऐसे में सारी गैरजरूरी एप्स और सर्विस को हटा दें। ऐसा करने पर आपके फोन की बैटरी भी सेव होगी।

फोन कवर-

फोन कवर-

इन दिनों स्मार्टफोन के लिए हर तरह के कवर मौजूद हैं। कई फोन केस स्मार्टफोन को पूरी तरह कवर कर लेते हैं, ऐसे में फोन हीट जैनरेट करने लगता है। अगर फोन गर्म हो रहा है, तो केस निकाल दें या बदल दें।

डिवाइस-

डिवाइस-

अपने स्मार्टफोन के साथ ज्यादा डिवाइस साथ में न रखें, जैसे पॉवर बैंक या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। ये सभी गैजेट मिलकर हीट जैनरेट करेंगे और आपका स्मार्टफोन गर्म होने लगेगा।

बैटरी चार्ज-

बैटरी चार्ज-

अगर आपका स्मार्टफोन चार्जिंग के समय हीट पैदा करता है, तो स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त उसका नेट ऑफ कर दें। इसके बाद बैकग्राउंड की लगभग सारी ऐप्स रन नहीं हो रही होंगी और आपका फोन गर्म नहीं होगा।

कार में फोन-

कार में फोन-

काम में सफर करने के दौरान ये पता होना बहुत जरूरी है कि फोन को कहां रखा जाना चाहिए। लंबी यात्रा के दौरान कार के एसी पर एक मैगनेटिक कार माउंट लगा सकते हैं, जिस पर आपका फोन फिक्स हो जाएगा। अगर आपको फोन कार में ही छोड़ना है तो इसे ट्रंक में रखें। यह कार का एक ऐसा पार्ट है जिसमें सबसे कम ग्रीनहाउस गैस इफेक्ट होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There have been many complaints in new Android smartphone models for overheating. you can prevent smartphones from overheating with these tips.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X