कैसे जानें किसने किया फेसबुक पर ब्‍लॉक ?

क्‍या आप जान सकते हैं कि आपको फेसबुक पर किसने-किसने ब्‍लॉक किया है। अगर नहीं तो इस आसान तरीके से आप जान सकते हैं कि आपको किसने ब्‍लॉक कर दिया है।

By Aditi
|

फेसबुक एक पब्लिक प्‍लेटफॉर्म है जिसमें कोई भी किसी से भी जुड़ सकता है। ऐसे में कई बार लोग आपस में दोस्‍त बनते हैं और सोच-विचार न मिलने पर अलग हो जाते हैं। बहुत बार कई लोग तंग करने लगते हैं या वो अब उनसे बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं तो अनफ्रैंड करने की बजाय सीधे ब्‍लॉक ही कर देते हैं ताकि वो फिल्‍टर मैसेज भी न कर पाएं और न ही उनके पब्लिक अपडेट को पढ़ पाएं।

कैसे जानें किसने किया फेसबुक पर ब्‍लॉक ?

AnTuTu मानकों के हिसाब से ये हैं 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोनAnTuTu मानकों के हिसाब से ये हैं 10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन

अगर आपको कभी ऐसा लगता है कि आपको किसी फ्रैंड ने ब्‍लॉक कर दिया है तो आपको जानने की उत्‍सुकता भी होगी कि किया है या ये सिर्फ आपका भ्रम है। तो हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार जान सकते हैं कि एफबी पर आपको उस फ्रैंड ने ब्‍लॉक किया है या नहीं। जानिए इन सरल ट्रिक से

एफबी मैसेंजर

एफबी मैसेंजर

अगर आपको आपके फ्रैंड ने एफबी पर ब्‍लॉक कर दिया होगा तो आप उससे मैसेंजर पर चैट नहीं कर पाएंगे। ये सबसे सरल तरीका है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपको किसने ब्‍लॉक किया है।

आप सिर्फ अपने मैसेंजर को ओपन करें और उससे उस दोस्‍त को मैसेज करें, अगर मैसेज फेल जाएं तो समझ लें कि आप उनके एकाउंट से ब्‍लॉक हो चुके हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रोफाइल पिक्‍चर न दिखना

प्रोफाइल पिक्‍चर न दिखना

अगर आपको अपने दोस्‍त की प्रोफाइल पिक्‍चर दिखाई नहीं देती है तो समझ लें कि आप उनके एफबी पर ब्‍लॉक हैं।

नाम पर हाइपरलिंक न होना

नाम पर हाइपरलिंक न होना

अगर आपके फ्रैंड के साथ आपने पहले चैट की होगी तो आप उस चैट को ओपन करें। उस चैट में दोस्‍त के नाम पर क्लिक करें, अगर उसकी प्रोफाइल ओपन नहीं होती है तो आप समझ लें कि आप ब्‍लॉक हो चुके हैं।

फेसबुक सर्च इंजन

फेसबुक सर्च इंजन

अगर आप अपने दोस्‍त का नाम एफबी के सर्च इंजन में डालते हैं और उसका नाम सजेशन लिस्‍ट में नहीं आता है तो समझ लें कि उसने आपको ब्‍लॉक कर दिया है।

किसी दूसरे की प्रोफाइल से चेक करें

किसी दूसरे की प्रोफाइल से चेक करें

अपने किसी अन्‍य म्‍यूचुअल फ्रैंड को उस फ्रैंड की प्रोफाइल ओपन करने को कहें। अगर उसके में वो आईडी खुल रही हो, तो समझ लें कि आप उनके एकाउंट में ब्‍लॉक हैं।

सेटिंग

सेटिंग

अगर आपको पक्‍का करना है तो आप अपनी सेटिंग में जाएं और ब्‍लॉक स्‍क्रीन में दिए गए स्‍थान पर उस दोस्‍त का नाम टाइप करें, अगर वो नाम आ जाता है तो समझ जाएं कि आप ब्‍लॉक हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these tips to find out who blocked you on Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X