मॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हल

यहां हम आपको बता रहे हैं मॉयजियो एप में होने वाली दिक्‍कतों और उनके सल्‍यूशन के बारे में, जोकि अक्‍सर यूजर्स के सामने आ जाती हैं।

By Aditi
|

भारत में इन दिनों रिलायंस जियो की धूम मची हुई है। हर कोई सिर्फ और सिर्फ जियो को इस्‍तेमाल करना चाहता है और इसके लिए लम्‍बी लाइन लगी रहती है। लेकिन यूजर्स को इसमें कुछ दिक्‍कतें आ रही हैं जो कि बहुत मामूली सी हैं और इन्‍हें आसानी से हल किया जा सकता है।

मॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हल

जियो सिम को लेने के लिए यूजर्स को बारकोड जेनरेट करना पड़ता है, कई लोगों को इसे जेनरेट करने में दिक्‍कत आती है।

अपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिकअपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले जियो सिम को चलाने के लिए फोन का 4जी सपोर्ट करना बहुत जरूरी होता है। इसके बाद ही आप मॉय जियो एप को चला सकते हैं।

मॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हल

वैसे तो यूजर्स का मॉय जियो एप को लेकर अनुभव अच्‍छा है लेकिन कुछ यूजर्स को समस्‍या आती हैं। अगर आपको भी इस एप में दिक्‍कतें आ रही हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें, हो सकता है कि आपकी प्रॉब्‍लम का हल आपको मिल जाएं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले अपने फोन से मॉय जियो एप को अनइंस्‍टॉल कर दें।

स्‍टेप 2: अब संदर्भित एप स्‍टोर पर जाएं और दुबारा से जियो एप को इंस्‍टॉल करें।

स्‍टेप 3: मॉय जियो एप को ओपन करें और इसका हिस्‍सा बनी सभी एप को इंस्‍टॉल कर लीजिए।

स्‍टेप 4: इंटरनेट कनेक्‍शन को काट दें, वाई-फाई और मोबाइल डेटा को टर्न ऑफ कर दें।

स्‍टेप 5: क्‍लीनर एप का इस्‍तेमाल करें और कैच फाइल्‍स को क्‍लीन कर दें।

स्‍टेप 6: अब अपने मॉयजियो एप को ओपन करें, इंटरनेट कनेक्‍शन को ऑन करें और जियो एप का इस्‍तेमाल करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
The Reliance Jio 4G users are facing many problems. We have earlier addressed several such problems. Now, here are the steps to resolve the Reliance Jio's MyJio app not working issue. Take a look at the simple steps from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X