5 स्टेप में फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को बदलें वीडियो में!

|

हमारे फोन में कई सारी सोशल मीडिया एप होती हैं जिनमें हम अच्‍छी से अच्‍छी डीपी को लगाने की कोशिश करते हैं। फेसबुक में प्रोफाइल पिक्‍चर को भी काफी चुनकर लगाया जाता है और कवर पिक्‍चर को आपकी रूचि के हिसाब से सेट किया जाता है। हाल ही में फेसबुक, प्रोफाइल पिक्‍चर को लेकर एक नया फीचर लाया है।

 

ऑनर 5C: दमदार बैटरी, पावरफुल परफॉरमेंस और भी बहुत है खासऑनर 5C: दमदार बैटरी, पावरफुल परफॉरमेंस और भी बहुत है खास

फेसबुक प्रोफाइल पिक्‍चर को वीडियो में आप बदल सकते हैं जिसके लिए आपको निम्‍न 5 स्‍टेप को अपने एकाउंट पर लॉगिन करने के बाद फॉलो करना होगा।

क्या आप भी देखते हैं एंड्रायड फोन में पॉर्न!क्या आप भी देखते हैं एंड्रायड फोन में पॉर्न!

स्‍टेप 1:

स्‍टेप 1:

यह फीचर सिर्फ एंड्रायड फोन और iOS एप के लिए ही फिलहाल उपलब्‍ध है और आप अपने ब्राउजर से इसे सेट करने में सक्षम नहीं होंगे। अपनी प्रोफाइल पर जाएं और प्रोफाइल पिक्‍चर बदलने वाले आईकॉन पर जाएं।

स्‍टेप 2:

स्‍टेप 2:

अगर आप रेगुलर यूजर हैं तो आप देखेंगे कि एक अतिरिक्‍त विकल्‍प, 'टेक ए प्रोफाइल वीडियो' दिया गया है। इस ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करते हुए आप एक क्लिप को बना सकते हैं।

स्‍टेप 3:
 

स्‍टेप 3:

जब एक आर आप क्लिप को रिकॉर्ड कर लें तो आप इसे रिव्‍यू और प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। एप में ये विकल्‍प आपको दाईं ओर मिलेगा।

स्टेप 4

स्टेप 4

यह महत्‍वपूर्ण होता है कि आप अपनी प्रोफाइल इमेज के लिए थम्‍बनेल इमेज को ही सेट करें, जो आपके फ्रैंड के न्‍यूज़फीड में दिख सकें। प्रोफाइल वीडिया सिर्फ तभी एक्टिव होगा, जब वे आपकी प्रोफाइल पर ही क्लिक करेंगे।

स्‍टेप 5:

स्‍टेप 5:

अगर आपके पास पहले से ही कोई वीडियो हैं तो आप उसे भी प्रोफाइल पिक्‍चर के स्‍थान पर रख सकते हैं और इन्‍हीं स्‍टेप को फॉलो करते हुए ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इस बार आपको अपनी गैलरी में जाकर ब्राउज करना होगा, ताकि वो वीडियो गैलरी से एफबी पर आ सकें।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

यूट्यूब पर ऑफलाइन वीडियो कैसे देखें!

पेनड्राइव को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

क्या आप भी देखते हैं एंड्रायड फोन में पॉर्न!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

फेसबुक से जुड़ी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे हैं हिंदी गिज़बॉट और लिक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
Just when you thought profile pictures were enough, Facebook introduced its cool new feature of profile videos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X