कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके मैसेज!

By Agrahi
|

चैटिंग किसी से जुड़े रहने का एक आसान तरीका है। यदि आप उन लोगों में से हैं जो फोन पर बात करना पसंद नहीं करते हैं तो चैटिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इससे हमारे आस-पास किसी को डिस्टर्ब भी नहीं होता है। लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई आपके पर्सनल मैसेज पढ़ रहा हो।

मरने के बाद डिलीट कर दें अपना अकाउंट, जानिए कैसे!

इन दिनों हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। और यही वजह है डाटा चोरी या शेयर होने की संभावनाएं भी अधिक है। अब चैट किसी से भी करो, दोस्त, अपरिवर या कोई खास, सभी से हमारी कुछ निजी बातें होती हैं। लेकिन यदि कोई इन चैट पर नज़र रख रहा हो या हमारे निजी मैसेज पढ़ रहा हो तो! तो कुछ नहीं आपको बस अपने फोन को करना होगा सिक्योर। चलिए हम बताते हैं कि कैसे आप अपनी चैट या डाटा को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं।

ये है बेस्ट उगादी ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रही है 50% से भी ज्यादा की छूट!

#1

#1

आप टाइम्ड मैसेज भेजे जो कि नियत समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगा।

#2

#2

आप जी-डाॅटा सिक्योर चैट नामक ऐप डाउनलोड करके अपने चैट व फोटो शेयरिंग को सिक्युर कर सकते हैं। इसमें आपके डाॅटा को सुरक्षित रखने के लिए अनेक आॅप्शन्स दिए गए है।

#3

#3

अपने चैट को एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के रूप में सेव कर सकते हैं।

#4

#4

अगर आप कोई बिज़नस या कोई अन्य इम्पोर्टेन्ट चैट करने के लिए पब्लिक wifi यूज न करें।

#5

#5

अंजान नंबर से आए किसी भी मेसेज का रिप्लाई न करें। कोशिश करें कि आप अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

#6

#6

वाट्स एप को आप चाहें तो लॉक करके रख सकते हैं इसके लिए ऑफीशिएल वाट्स ऐप में कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके आप वाट्स ऐप में पिन कोड लगा सकते हैं ताकि कोई आपनी निजी चीजें शेयर न कर सके।

#7

#7

वाट्स एप कभी भी कोई मेल या फिर प्रमोशनल मेल नहीं भेजता जब तक आप खुद वाट्स एप को कोई मेल न भेजें इसलिए वाट्स एप से अगर कोई मेल आती है तो सावधान रहें।

#8

#8

चैट की सुरक्षा के लिए उसको आप पासवर्ड दे सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
chatting is one easy way to stay in touch with our near and dear ones. But its better to be Alert. Secure your chat with these clever tricks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X