ऐसे बनाएं अपने स्मार्टफोन की फोटोज को और भी बेहतर

By Agrahi
|

स्मार्टफोन आजकल सबकी जरुरत बन गया है। स्मार्टफोन के आने से कई चीजों में बदलाव साफ़ देखा जा सकता है। स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छे कैमरे की तरह भी काम करता है। कई मोबाइल कंपनियां बेहतर कैमरा क्वालिटी के फोन पेश कर रही हैं। कैमरा के साथ ही इन फ़ोन में फोटो को बेहतर बनाने के लिए कई मोड्स व अन्य ऑप्शन होते हैं।

 

पढ़ें: सावधान इन 10 चीजों में छुपा हो सकता है कैमरा!

भले ही स्मार्टफोन से खींची तवीरें प्रोफेशनल न लगें, लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनसे स्मार्टफोन से बेहतर तसवीरें ली जा सकती है।

1

1

स्मार्टफोन से फोटो खींचने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है प्रॉपर लाइट की। स्मार्टफोन लो लाइट में फोटो नहीं खींचता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप ध्यान रखें कि आप फोटो नेचुरल लाइट में लें।

 

2

2

फोन से फोटो खींचने के लिए फ़्लैश की बजाय एचडीआर मोड का इस्तेमाल करें। यह फीचर आज-कल सभी फोन में उपलब्ध है। इससे आप अपनी फोटो में सुधर पाएंगे।

3
 

3

डिजिटल ज़ूम आपके सब्जेक्ट को मैग्नीफाय तो करता हैं लेकिन आपके फोटो की क्वालिटी बेहतर नहीं होती है। आप इसके बजाय सब्जेक्ट के करीब जाकर फोटो लें।

4

4

फोटो लेते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आप अपना कैमरा या स्मार्टफोन ढंग पकड़े हों। यदि आपका फोन थोड़ा भी हिलेगा तो आपकी फोटो ब्लर हो सकती हैं।

5

5

फ़्लैश आपकी फोटो में लाइट लिमिट प्रॉब्लम को सोल्वे करता है। लेकिन एक बात का ध्यान दें कि कहीं फ्लश आपकी फोटो में जरुरत से ज्यादा लाइट न दे।

6

6

इन दिनों सभी कैमरा, कैमरा मोड्स के साथ आते हैं। ऑटो मोड, एचडीआर मोड व कई कैमरा एडवांस कैमरा मोड के साथ भी आते हैं। अगर आपको सही जानकारी हो कि कौन सा मोड कब इस्तेमाल कर्ण अहै तो आपकी फोटो काफी अच्छी हो सकती हैं।

7

7

इस रूल का प्रयोग आप तब कर सकते हैं जब आप अपनी पिक्चर को कंपोज़ कर रहे हों। अपनी फोटो को वर्टिकली और हॉरिजॉन्टली तीन भागों में बांटिए। अब अपने सब्जेक्ट को वहां पर रखें जहां पर वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल लाइन्स इंटरसेक्ट हो रही हों।

8

8

कुछ स्मार्टफोन कैमरा एप के साथ आते हैं। गूगल प्ले स्टोर में भी आपको कई कैमरा एप मिल जाएंगे। इन एप को आप अपने स्मार्टफोन कैमरे के अल्टरनेटिव की तरह यूज कर सकते हैं।

9

9

अपनी फोटो का बैकग्राउंड हमेशा चेक करें। यह फोटोग्राफी का एक जरूरी भाग है।

10

10

अपने स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस को फोटो लेने से पहले एक बार जरुर साफ़ करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days' smartphones come with high-quality cameras. In fact, smartphone cameras have evolved over the past few years. but we can get some terrific shots by tweaking the settings and knowing a few tricks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X