स्मार्टफोन बैटरी को लेकर रहते हैं परेशान तो जरुर पढ़ें ये!

स्मार्टफोन की बैटरी से हर किसी को शिकायतें होती हैं, ऐसे में कुछ जरुरी बातें जानना बेहतर है।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं। ज्यादातर सभी स्मार्टफोन यूज़र्स की एक ही समस्या होती है, 'लो बैटरी'। इस बात से कोई फर्क नहीं कि स्मार्टफोन किस ब्रांड का है या किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालाँकि बीते कुछ समय में चीजों में काफी बदलाव आया है।

 

कहां से खरीदें नोकिया 6, क्‍या होगी इसकी कीमतकहां से खरीदें नोकिया 6, क्‍या होगी इसकी कीमत

कई ब्रांड्स ने ऐसे स्मार्टफोन पेश किए हैं जो कि बेहद शानदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। जिनकी बैटरी आराम से एक दिन तक चलती है। लेकिन कोई इन स्मार्टफोन को अफोर्ड नहीं कर सकता है। जाहिर है यह थोड़े महंगे हैं।

 
स्मार्टफोन बैटरी को लेकर रहते हैं परेशान तो जरुर पढ़ें ये!

ऐसे में लोग कम बैटरी लाइफ की समस्या से परेशान होते हैं वो कई तरह के टिप्स अपनाते हैं। जिसके लिए अक्सर इंटरनेट का सहारा लिया जाता है। लेकिन यूज़र्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि इंटरनेट पर मौजूद हर सूचना सही नहीं होती है। कई बार हम इंटरनेट से इन्फॉर्मेशन लेकर कई गलतियाँ भी कर बैठते हैं।

तो क्या आपकी नींद भी ख़राब कर रहे हैं स्मार्टफोन?तो क्या आपकी नींद भी ख़राब कर रहे हैं स्मार्टफोन?

आज हम आपको स्मार्टफोन बैटरी से जुड़ी कुछ ऐसी अफवाहों के बारे में बता रहे हैं जिन पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।

स्मार्टफोन बैटरी को लेकर रहते हैं परेशान तो जरुर पढ़ें ये!

'रात भर फोन को चार्जिंग पर न रखें'
यह लाइन तो आपने जरुर सुनी होगी कि 'रात भर फोन को चार्जिंग पर न रखें'। लेकिन बता दें कि एक समय पर यह बात सही भी थी। स्मार्टफोन पर इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी अधिक चार्ज करने पर ओवरहीट हो जाती थी, जिनसे फोन डैमेज होने का खतरा होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

अब स्मार्टफोन पहले से स्मार्ट हो चुके हैं। आज के स्मार्टफोन को यदि आप देर तक चार्जिंग के लिए रखें तो कोई खतरा नहीं है।

स्मार्टफोन बैटरी को लेकर रहते हैं परेशान तो जरुर पढ़ें ये!

'बैटरी को पूरा डिस्चार्ज होने दें'
यह भी एक बेहद आम अफवाह है, जो कि हम सभी ने सुनी और मानी होगी। अब स्मार्टफोन में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है। तो अब आप फोन को रिचार्ज करने में परेशान न हो, तब भी जब बैटरी 0% प्रतिशत नहीं हुई।

स्मार्टफोन बैटरी को लेकर रहते हैं परेशान तो जरुर पढ़ें ये!

'लोकेशन और ब्लूटूथ ऑफ करने से बचती है बैटरी'
कहा जाता है कि फोन में लोकेशन, ब्लूटूथ और वाईफाई ऑन करने से बैटरी कम हो जाती है। यह सही है, लेकिन जानते हैं कितनी बैटरी खर्च होती है? बेहद कम। तो यह आपकी जरुरत पर निर्भर करता है कि आप यह फीचर्स ऑन करना चाहते हैं या ऑफ।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone battery myths commonly believed by users Hindi. Read more in deatil

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X