फोटोग्राफी ही नहीं, आपका स्मार्टफोन कैमरा कर सकता है ये जरुरी काम भी

By Agrahi
|

फोटोग्राफी के लिए तो आपने अपना स्मार्टफोन खूब इस्तेमाल किया होगा। कई लोग तो ट्रैवल के दौरान फोन से ही काम चलाते हैं, आखिर भारी-भरकम कैमरे का बोझ तो कम होगा! फोन का कैमरा इस्तना एडवांस्ड हो चुका है कि ये फोन के कुछ जरुरी फीचर्स में शामिल है। हाल ही में एक फोटोग्राफर ने अपने फोन से ही शादी की सभी तस्वीरें ली थीं।

<strong>व्हाट्सएप में अब चेंज होगा आपके लिखने का स्टाइल!</strong>व्हाट्सएप में अब चेंज होगा आपके लिखने का स्टाइल!

फोटोग्राफी तो ठीक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका फोन इसके अलावा भी काफी कुछ कर सकता है। स्मार्टफोन ने केवल कैमरे का ही बोझ हल्का नहीं किया है। आइए आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन कैमरा से क्या क्या कर सकते हैं।

इस हफ्ते इन 10 स्मार्टफोन का रहा दबदबा!इस हफ्ते इन 10 स्मार्टफोन का रहा दबदबा!

भाषा अनुवाद

भाषा अनुवाद

आपका फोन भाषा अनुवाद भी कर सकता है। इसके लिए आपको गूगल ट्रांसलेट की मदद भी लेनी होगी। इस एप के जरिए आप कैमरा ओपन कर किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर पाएंगे।

स्कैन

स्कैन

आपका फोन मेल कर सकता है तो स्कैन क्यों नहीं? जी हां! अब आपको डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फोन कैमरा से यह कर सकते हैं। आप इसके किसी एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गूगल ड्राइव में दिए स्कैनिंग फंक्शन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

सिक्योरिटी कैमरा

सिक्योरिटी कैमरा

अपने फोन को आप सिक्योरिटी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसमें एक सिक्योरिटी एप डाउनलोड कर उससे घर को सिक्योर रख सकते हैं।

बारकोड स्कैनर

बारकोड स्कैनर

इतना ही आप अपने फोन से कोई भी बारकोड स्कैन कर सकते हैं। क्योंकि कई बार कुछ प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए उनके बारकोड्स को स्कैन करने की जरूरत होती है।इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एप मिल जाएंगी। 

जगह की जानकारी के लिए

जगह की जानकारी के लिए

आप किसी लोकेशन को पॉइन्ट कर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसमें आपको केवल उस लोकेशन पर कैमरा आॅन रखना है। इसके लिए भी आपको कई एप्स मिल जाएंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone Camera can do much more than just photography. So here are the tips and tricks for your Smartphone camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X