फेसबुक में लॉगइन नहीं हो पा रहे तो क्‍या करें?

|

फेसबुक सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइटों में से एक हैं जिसमें रोज करोड़ा यूजर लॉगइन करते हैं लेकिन उनमें से कई यूजरों को अपने एकाउंट में लॉगइन करने में कुछ दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। इनमें कई अपने पर्सनल एकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाते तो कई अपने फैन पेज को एक्‍ससे नहीं कर पाते हैं। कई तरह की लॉगइन प्रॉब्‍लम हो सकती हैं

गलत मेल आईडी या फिर पासवर्ड

लॉगइन करते समय अगर आपका पासवर्ड या फिर ईमेल एड्रेस गलत हैं जो फेसबुक लॉगइन में दिक्‍कत हो सकती है इसलिए अगर फेसबुक में लॉगइन करते समय कोई दिक्‍कत हो तो ध्‍यान से एक बार अपना ईमेल और पासवर्ड जांच लें।

पासवर्ड या फिर ईमेल एड्रेस डालने से पहले कीबोर्ड में कैप्‍स लॉग का बटन चेक कर लें कि वो लॉगऑफ है या नहीं। अगर इसके बाद भी फेसबुक में लॉगइन नहीं हो रहा है तो इसके फेसबुक के ऑफीशियल पेज में दी गई जानकारी पढ़ें।

ईमेल एड्रेस वैलिड नहीं हैं
कई बार फेसबुक में फोन में गूगल एप्‍स से लॉगइन करने के दौरान ईमेल एड्रेस अनवैलिड बताता है। इसके लिए गूगल एप्‍स में जाकर आप नया लॉगइन बनाएं और फेसबुक में साइन इन करें।

फेसबुक का लॉगइन पेज लोड नहीं हो रहा है
ये एक कॉमन प्रॉब्‍लम है, कई बार फेसबुक में लॉगइन करने के बाद पेज को लोड होने में काफी वक्‍त लगता है, ये दिक्‍कत आपके पीसी में सेव कुकी में होती है। अगर आपके फेसबुक पेज में इस तरह की दिक्‍कत आती है तो फेसबुक के हेल्‍प पेज सेक्‍शन में जाकर आप इसका हल ढ़ूंड़ सकते हैं।

फेसबुक फिशिंग
फिशिंग यानी एक तरह की हैकिंग, फेसबुक में सेव पासवर्ड को चुराने के लिए हैकर दिन रात कोशिश में लगे रहते है। अगर आपको फेसबुक में लॉगइन करना है इसके लिए सीधे फेसबुक पेज में जाएं न कि किसी दूसरी साइज से फेसबुक ओपेन करें।

Facebook Login Problem

Facebook Login Problem

लॉगइन करते समय अगर आपका पासवर्ड या फिर ईमेल एड्रेस गलत हैं जो फेसबुक लॉगइन में दिक्‍कत हो सकती है इसलिए अगर फेसबुक में लॉगइन करते समय कोई दिक्‍कत हो तो ध्‍यान से एक बार अपना ईमेल और पासवर्ड जांच लें।

पासवर्ड या फिर ईमेल एड्रेस डालने से पहले कीबोर्ड में कैप्‍स लॉग का बटन चेक कर लें कि वो लॉगऑफ है या नहीं। अगर इसके बाद भी फेसबुक में लॉगइन नहीं हो रहा है तो इसके फेसबुक के ऑफीशियल पेज में दी गई जानकारी पढ़ें।

E mail adress is not valid

E mail adress is not valid

कई बार फेसबुक में फोन में गूगल एप्‍स से लॉगइन करने के दौरान ईमेल एड्रेस अनवैलिड बताता है। इसके लिए गूगल एप्‍स में जाकर आप नया लॉगइन बनाएं और फेसबुक में साइन इन करें।

Facebook login Page is not loading

Facebook login Page is not loading

ये एक कॉमन प्रॉब्‍लम है, कई बार फेसबुक में लॉगइन करने के बाद पेज को लोड होने में काफी वक्‍त लगता है, ये दिक्‍कत आपके पीसी में सेव कुकी में होती है। अगर आपके फेसबुक पेज में इस तरह की दिक्‍कत आती है तो फेसबुक के हेल्‍प पेज सेक्‍शन में जाकर आप इसका हल ढ़ूंड़ सकते हैं।

Facebook Phishing

Facebook Phishing

फिशिंग यानी एक तरह की हैकिंग, फेसबुक में सेव पासवर्ड को चुराने के लिए हैकर दिन रात कोशिश में लगे रहते है। अगर आपको फेसबुक में लॉगइन करना है इसके लिए सीधे फेसबुक पेज में जाएं न कि किसी दूसरी साइज से फेसबुक ओपेन करें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X