जीएसटी सॉफ्टवेयर और लैपटॉप लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें

जीएसटी सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने पुराने लैपटॉप से ही सभी जीएसटी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर आपको 18000 से 35000 के बीच में मिल जाएगा।

By Neha
|
How to link Aadhaar number to PAN? (Hindi)

जल्दी ही जीएसटी लागू होने वाला है। इसका असर इकोनॉमी के अलावा फायनेंशियल ट्रांजेक्शन पर भी होगा। जीएसटी में रजिस्ट्रेशन से रिटर्न फॉर्म तक हर काम ऑनलाइन होगा। इसके लिए बाजार में जीएसटी सॉफ्टवेयर और लैपटॉप, नोटबुक भी आ चुके हैं।

 
जीएसटी सॉफ्टवेयर और लैपटॉप  लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें

जीएसटी से सम्बंधित ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए लिनोवो ने इंटेल के साथ करार किया हैं। और नोटबुक, लैपटॉप की खास रेज मार्कीट बाजार में लांच की है। अगर आप भी ऐसे में कंप्यूटर या सॉफ्टरवेयर लेने का सोच रहे हैं, तो इन्हें खरीदने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।

 

<strong>पढ़ें: </strong>कम कीमत में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करेगी अमेजनपढ़ें: कम कीमत में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करेगी अमेजन

आप अगर चाहें तो जीएसटी लैपटॉप या नोटबुक को ले सकते हैं। अगर आप लैपटॉप ले रहे हैं, तो ये देख लें कि सॉफ्टेवयर का जीएसटी कम्पलाइअंट है या नहीं। लेकिन आपके पास पहले से ही लैपटॉप है, तो आप सिर्फ सॉफ्यवेयर भी खरीद सकते हैं। एचपी ने केपीएमजी के साथ मिलकर जीएसटी से जुड़ा खास महत्वपूर्ण इनवॉइस सॉफ्टवेयर बनाया है। ये आपको 18,000 से 35,000 में मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has collaborated with Intel to make gst laptop and software.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X