नहीं है बजट ? तो पुराने मोबाइल को ऐसे दें मेकओवर

मोबाइल के आउटसाइड मेकओवर के लिए वॉलपेपर, मोबाइल एक्सेसरीज और मोबाइल केस बदले जा सकते हैं।

By Neha
|

मोबाइल हम सभी की लाइफ का वो हिस्सा बन गया है, जो हमारी हर पर्सनल और प्रोफेशन एक्टिविटी से जुड़ा है। हर रोज कोई न कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च होता है, जिसमें कुछ और अपडेट टेक्नॉलोजी मौजूद होती है। ऐसे में कई बार हमारा नया फोन लेने का हमारा बजट नहीं होता या हम मोबाइल में इन्वेस्ट करने के मूड में नहीं होते हैं। अगर आप भी नया मोबाइल नहीं लेना चाहते हैं, तो इन टिप्स के की मदद से अपने पुराने मोबाइल का मेकओवर कर ब्रांड न्यू फोन जैसा फील लें।

नहीं है बजट ? तो पुराने मोबाइल को ऐसे दें मेकओवर

पढ़ें- सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे5 प्राइम और जे7 प्राइम का न्यू वेरिएंट

बैटरी बदलें-

बैटरी बदलें-

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी कम है और इसी वजह से आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे थे, तो फोन बदलने की जगह बैटरी बदल लें।

नया मोबाइल केस लें-

नया मोबाइल केस लें-

आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल सेफ्टी के लिए कवर और मोबाइल केस का यूज करते हैं। अगर आप फिलहाल मोबाइल चेंज करने के मूड में नहीं हैं, तो उसका केस चेंज कर नए मोबाइल वाला फील ले सकते हैं।

नया लॉन्चर ट्राय करें-

नया लॉन्चर ट्राय करें-

अगर बात करें मोबाइल के इनर मेकओवर की तो, आप इसके लिए नया लॉन्चर ट्राय कर मोबाइल का इंटरफेस चेंज कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल की थीम और आइकन बदल जाएंगे।

फोंट स्टाइल, वॉलपेपर बदलें-

फोंट स्टाइल, वॉलपेपर बदलें-

अगर आप आईफोन चला रहे हैं, जिसे इनसाइड मेकओवर देना काफी मुश्किल है, तो आप मोबाइल की लॉक स्क्रीन, फोंट स्टाइल और वॉलपेपर जैसे चेंज कर लें। अब आप जब भी अपने मोबाइल को देखेंगे तो आपको कुछ अलग और कुछ नया नजर आएगा।

स्टोरेज बढ़ाएं-

स्टोरेज बढ़ाएं-

अगर आपके पुराने फोन में स्टोरेज की कमी है और आप इसी वजह से कई चीजें अपने फोन में स्टोर नहीं कर पाते हैं, तो फोन का स्टोरेज बढ़ा लें।

मोबाइल एक्सेसरीज लें-

मोबाइल एक्सेसरीज लें-

पुराने मोबाइल को नई एक्सेसरीज खरीदी जा सकती है। ये आपके फोन को काफी खूबसूरत और नया लुक देंगी। इन दिनों मार्केट में मोबाइल के लिए काफी सारी एक्सेसरीज उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
if you do not want to buy a new mobile but still you bored with the old one, so this is the right time to give your mobile a full makeover with these tips.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X