लैपटॉप चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां..!

By Agrahi
|

लैपटॉप चार्ज करना बेहद आसान काम है बस प्‍लग लगाया और लैपटॉप चार्ज होने लगा, लेकिन फिर भी लैपटॉप चार्ज करते समय हम छोटी मोटी गड़बडि़यां कर ही देते हैं।

 

पढ़ें: अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचाएं, एंड्रायड फोन के लिए ये हैं बेस्ट एंटीवायरस..!!

लैपटॉप को चार्ज करने के बाद आपने काफी लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अभी चार्ज किया था और बैटरी खत्‍म होने लगी।

पढ़ें: फेसबुक चेन्नई के लिए एक्टिव किया सेफ्टी चेक..!!

क्‍या आप जानते हैं आपके लैपटॉप की बैटरी इतनी जल्‍दी खत्‍म क्‍यों हो जाती है। या फिर कभी-कभी लैपटॉप चार्ज करने में काफी समय लेता है।

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

चार्ज करने की जगह उसके बैटरी बैकप के लिए काफी मायने रखती है। लैपटॉप कभी भी ऐसी जगह में चार्ज न करें जहां पर ज्‍यादा नमी हो या फिर काफी गर्मी हो। क्‍योंकि लैपटॉप को चार्ज करने वाला एडाप्‍टर चर्जिग के दौरान गर्म होता है अगर अधिक गर्म जगह पर आप लैपटॉप चार्ज करते हैं तो वो आपके एडॉप्‍टर को जला सकता है।

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!
 

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप का प्रयोग करते समय लैपटॉप की स्‍क्रीन सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप कंज्‍यूम करती है, इसके लिए ध्‍यान रहे स्‍क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें आवश्‍यक्‍ता से अधिक स्‍क्रीन ब्राइटनेस ज्‍यादा पॉवर तो कंज्‍यूम करती ही है साथ में यह आपकी आखों के लिए भी घातक है साथ में लैपटॉप में दिए गए ब्‍लूटूथ, वाईफाई कनेक्‍शन की जरूरत न होने पर बंद कर दें हो सके तो माउस की जगह लैपटॉप पेड का प्रयोग करें ये सभी छोटी छोटी चीजें मिलकर काफी पॉवर कंज्‍यूम करती हैं।

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

अगर आपका लैपटॉप फुल चार्ज हो चुका है तो उसे चार्जिंग पोर्ट से हटा दें या पॉवर ऑफ कर दें, कभी भी चार्जिंग के बीच में लैपटॉप से पॉवर डिस्‍कनेक्‍ट न करें इससे लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम होती है। इसके अलावा जब लैपटॉप में पॉवर 15 प्रतिशत तक कम हो जाए तभी उसे चार्ज करें क्‍योंकि मिडिल में लैपटॉप चार्ज करने से डिवाइस की होल्‍डिंग पॉवर कम हो जाती है।

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप का प्रयोग करते समय उसके आसपास का वातावरण ठंडा रहना चाहिए साथ में लैपटॉप के किनारें दिए गए विंड पैनल खूले रहें ऐसा न हो विंड पैनलों के सामने कोई अवरोध हो, इससे लैपटॉप और ज्‍यादा हीट करेगा। वैसे आजकल के लैपटॉप में एडवांस कूलिंग तकनीक दी जा रही है जिसकी वजह से वे ज्‍यादा हीट नहीं करते। हो सके तो कार में ज्‍यादा देर तक नोटबुक को न रखें जब आप कार में कहीं ट्रैवल कर रहें हो तभी लैपटॉप का प्रयोग करें क्‍योंकि बंद कार मेंअंदर का तापमान काफी अधिक रहता है।

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

आजकल ज्‍यादातर इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस में बैटरी दी जा रही है, नई डिवाइसेस में तो बैटरी बैकप से जुड़ी कोई प्रॉब्‍लम नहीं होती मगर समय के साथ्‍-साथ बैटरी की पॉवर कैपेसिटी कम होने लगती है। एक निश्चित समय बाद पूरानी बैटरी को तुरंत बदल दें इससे आपकी डिवाइस सेफ रहेंगी। क्‍योंकि कमजोर बैटरी कभी भी पॉवर कट कर सकती है जो आपके लैपटॉप के लिए नुकसानदायक है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Laptop is used by almost every one. but we hardly knows the facts and right way to charge it. here are some Tips to keep in mind while charging your laptop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X