गर्मियों में कैसे रखें अपने लैपटॉप का ध्‍यान

|

गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में अपने गैजेट का खास ध्‍यान रखने की जरूरत हैं। खासकर ऐसे गैजेटों की जिन्‍हें आप रोज प्रयोग करते हैं मसलन लैपटॉप को ही ले लीजिए। गर्मियों के मौसम में लैपटॉप को हीट होते टाइम नहीं लगता। कुछ समय पहले एचपी के लैपटॉप में हीटिंग की दिक्‍कत काफी आती थी लेकिन ये लैपटॉप का हार्डवेयर इशू था। मगर अब एचपी के लैपटॉप में ये दिक्‍कत नहीं आती।

पढ़ें: फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशनों से अपने दोस्‍तों को बनाइए अप्रेल फूल

लैपटॉप हीट होने से उसके अंदर के छोटे-छोटे पार्टस खराब हो सकते हैं। गर्मियों में लैपटॉप को प्रयोग करने से पहले कुछ बातों का खास ध्‍यान रखना चाहिए। इससे उसकी उम्र काफी बढ़ जाती है।

Laptop cooling pad

Laptop cooling pad

गर्मियों में अगर आपको देर तक लैपटॉप पर काम करना है तो इसके लिए कूलिंग पैड का प्रयोग करें तो आपके लैपटॉप के तापमान को कम रखता है।

Keep your laptop in the shade

Keep your laptop in the shade

अगर लैपटॉप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो इसके लिए उसे ऐसी जगह रखें जहां पर धूप या फिर कम गर्मी हो, गर्म जगहों में लैपटॉप रखने पर पहले से ही वो गर्म रहेगा जो लैपटॉप के लिए सही नहीं हैं।

Dust

Dust

लैपटॉप को धूल मिट्टी से दूर रखें, लैपटॉप में धूल मिट्टी जाने से भी वो जल्‍दी हीट करता है साथ ही उसका मदरबोड और फैन भी ब्‍लॉक हो सकते हैं।

Laptop in car

Laptop in car

गर्मियों के मौसम में अगर आप कार के अंदर लैपटॉप छोड़कर कहीं बाहर जा रहे हैं तो ऐसा बिल्‍कुल न करें। बंद कार के अंदर का तापमान काफी तेजी से गर्म होता है जो लैपटॉप को खराब कर सकता है।

Software uninstall

Software uninstall

अगर आपके लैपटॉप में ज्‍यादा रैम और लो प्रोसेसर लगा हुआ है तो उसमें भारी भरकम सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल न करें अगर ऐसे सॉफ्टवेयर चलाने की आपको जरूरत पड़ती भी है तो इसके लिए दूसरे अनवांटेड सॉफ्टवेयर हटा दें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X