10 सिक्‍योरिटी टिप्‍स जो आपके फेसबुक को रखेंगी सुरक्षित ?

By Super
|

सोशल मीडिया की पहुंच आज शहर से गांव तक हो गई है। एक तथ्य से तो यह बात भी सामने आई कि भारत में शहर से अधिक इंटरनेट का उपयोग गांव में होता है। सोशल मीडिया में भी फेसबुक विश्व की प्रमुख नेटवर्किंग साइट कही जा सकती है। चूंकि आज लाखों-करोड़ों लोग अपने मित्रों एवं सगे-संबंधियों के साथ लिंक, फोटो, वीडियो आदि फेसबुक पर शेयर करते हैं। फेसबुक उपयोग में बहुत सरल है। हालाकि इस साइट का प्रयोग बहुत आसान और दिलचस्प है किंतु इसका उपयोग करते हुए कुछ सिक्योरिटी संबंधी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

इसके बिना आपका फेसबुक एकाउंट अनसेफ भी हो सकता है। इसीलिए हम आपको कुछ सरल टिप्स दे रहे हैं जो आपकी फेसबुक एकाउंट को सिक्योर बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे, ये टिप्स और ट्रिक्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

1

1

फेसबुक एकाउंट बनाते समय सदैव एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का ही प्रयोग करना चाहिए। याद रखें कि पासवर्ड बनाते समय उसमें लेटर, नंबर और सिम्बल तीनों का उपयोग करने से पासवर्ड स्‍ट्रॉंग बन जाता है।

2

2

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस ई-मेल अकाउंटर पर आप फेसबुक एकाउंट बना रहे हैं क्या आपका वह ईमेल एकाउंट पूर्णतः सुरक्षित हैं? या अपने ईमेल एकाउंट की सुरक्षा को अवश्य सुनिश्चित करें।

3

3

फेसबुक आपके फ्रेंड्स के साथ-साथ फॉलोअर्स को भी आपकी पोस्टों को देखने की परमिशन दे देता है। लेकिन यदि आप अपनी पोस्टों को मात्र दोस्तों को ही दिखाना चाहते हों तो Who can follow me'ऑप्शन पर जाए और 'Everybody' से 'Friends' पर क्लिक करें।

4

4

फेसबुक का उपयोग चाहे मोबाईल पर करें या कंप्यूटर पर लेकिन सदैव याद रखें कि उसपर एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल हो।

5

5

अनेक बार ऐसा होता है कि कई जानकार ऐसे पोस्ट और फोटो में भी आपको टैग कर देते हैं जिसे आप अपने प्रोफाइल या फ्रेंड्स को फेसबुक पर नही दिखाना चाहते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप 'Timeline and Tagging Settings' में जाए होगा। ध्यान रहे कि 'Who can post on your timeline', 'Who can see posts you're tagged in on your timeline'.'Who can see what others post to your timeline' तथा 'When you're tagged in a post] who do you want to add to the audience if they can already see it' कर दें।
अपने फेसबुक अकाउंट के लिए सुरक्षा प्रश्न संबंधी प्रश्नों को भी जोड़ें।

6

6

अपने फेसबुक अकाउंट के लिए आपके निजी मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें और इस नंबर की पुष्टि भी करें।

7

7

यदि आप सार्वजनिक या अन्य लोगों के साथ शेयर कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हो तो फेसबुक से लॉग आउट कर लें तो बेहतर रहेगा।

8

8

फेसबुक पर कोई भी लिंक या कुछ भी डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच-परख लें।

9

9

यदि कोई फ्रेंड रिकवेस्ट आती है तो सोच-समझ कर ही स्वीकार करें। सभी की फ्रेंड रिकवेस्ट न स्वीकारें। केवल उन्हीं लोगों की फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकारें जो आपको जानते हों।

10

10

स्मरण रखें कि जिसमें आप अपने फेसबुक एकांउट का उपयोग करते हों उस मोबाईल या कंप्यूटर का का ब्राउजर हमेंशा अपडेट करते रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook statistics show that it has 250 million active users each with an average 120 friends. More than 1 billion photos are uploaded every month by its users, over 70% of whom use applications like games and quizzes in Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X