एंड्रायड फोन की इंटरनेट स्‍पीड कैसे बढ़ाएं

एंड्रायड फोन की इंटरनेट स्‍पीड को इन सरल तरीकों से बढ़ाया जा सकता है।

By Aditi
|

इंटरनेट, इन दिनों हर किसी की जरूरत बन गया है। कोई भी बिना इंटरनेट के एक दिन क्‍या बल्कि एक घंटा नहीं बीता सकता है। आपके स्‍मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक में इंटरनेट रन करता है। ऐसे में अगर आपके पास एंड्रायड डिवाइस है और उसकी इंटरनेट स्‍पीड, स्‍लो हो गई जबकि आपके पास अच्‍छा नेटवर्क कनेक्‍शन है तो क्‍या करेंगे।

एंड्रायड फोन की इंटरनेट स्‍पीड कैसे बढ़ाएं

पेनड्राइव के 5 कमाल के यूज़, आप भी रह जाएंगे हैरान!पेनड्राइव के 5 कमाल के यूज़, आप भी रह जाएंगे हैरान!

कई बार ऐसा होता है कि एंड्रायड फोन में इंटरनेट की स्‍पीड, स्‍लो हो जाती है और यूजर्स को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में क्‍या करना चाहिए-

कैची को क्‍लीयर कर दें

कैची को क्‍लीयर कर दें

आप भले ही अपने फोन से कई चीजों को डिलीट कर दें लेकिन कैच मेमोरी को डिलीट करना भूल ही जाते हैं। आप इसे भी डिलीट करें।

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर एप मैनेजर में जाना होगा और हर एप की कैच फाइल्‍स को डिलीट कर देना होगा। इससे फोन में इंटरनेट की स्‍पीड बूस्‍ट हो जाएगी।

बेकार की एप हटा दें

बेकार की एप हटा दें

आप बेकार की एप को हटा दें, खासकर उन्‍हें जिनका इस्‍तेमाल आपके द्वारा कभी नहीं किया जाता हो।

अगर आप अपने फोन में फालतू की एप रखेंगे तो वो सिर्फ फोन की मेमोरी को कन्‍ज्‍यूम करेंगे और डेटा ही खर्च होगा। ऐसे में आपके इंटरनेट की स्‍पीड भी स्‍लो हो जाएगी।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंटरनेट की स्‍पीड को बढ़ाने के लिए एंड्रायड एप का इस्‍तेमाल करना

इंटरनेट की स्‍पीड को बढ़ाने के लिए एंड्रायड एप का इस्‍तेमाल करना

अगर आप अपनी एंड्रायड डिवाइस की स्‍पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एंड्रायड एप; जैसे- इंटरनेट बूस्‍टर, ऑप्टिमाइजर, फास्‍टर इंटरनेट 2एक्‍स और अन्‍य का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे स्‍पीड पर काफी अच्‍छा फर्क पड़ता है।

अधिकतम लोडिंग डेटा ऑप्‍शन का एक्टिव करें

अधिकतम लोडिंग डेटा ऑप्‍शन का एक्टिव करें

एंड्रायड फोन में इंटरनेट की स्‍पीड को बढ़ाने के लिए, यूजर्स को अधिकतम लोडिंग डेटा ऑप्‍शन को एक्टिव कर देना चाहिए। इसके लिए सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाकर डेटा में जाना होगा।

इंटरनेट कनेक्‍शन को स्‍वीच ऑन या ऑफ करना

इंटरनेट कनेक्‍शन को स्‍वीच ऑन या ऑफ करना

सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन के इंटरनेट को बंद कर दें या फोन को स्‍वीचऑफ करके ऑन करें। नेट की स्‍पीड अपने आप बूस्‍ट हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Tired and irritated with the slow internet connection on your android smartphone? Here's how to boost your internet speed

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X