अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

क्‍या आप अपने एंड्रायड फोन से ब्‍लर फ्री तस्‍वीरों को क्लिक करना चाहते हैं तो पढि़ए इस आर्टिकल को।

By Aditi
|

आजकल हर किसी के पास एंड्रायड फोन होता है लेकिन हर कोई मंहगे डीएसएलआर कैमरे को नहीं ले सकता है। ऐेसे में सभी की कोशिश रहती है कि वो अपने फोन से अच्‍छी क्‍वालिटी की तस्‍वीरें क्लिक कर पाएं।

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

एंड्रायड फोन की मदद से आप कई तरीके की एप को इंस्‍टॉल कर सकते हैं जिनसे पिक्‍चर्स को एडिट किया जा सकता है। लेकिन आप ब्‍लर फ्री पिक्‍चर्स को क्लिक भी कर सकते हैं। जानिए कैसें

चालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मददचालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मदद

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

Camera FV-5 Lite App को डाउनलोड कर लें

एंड्रायड यूजर्स को अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर में जाकर Camera FV-5 Lite App को डाउनलोड करना होगा। इसे फ्री में ही डाउनलोड किया जा सकता है।

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

इसे डिवाइस के लिए लांच कर दें

इस एप को अपने एंड्रायड फोन में लांच कर दें। यह एक कैमरा एप है और इस प्रकार, यूजर को कैमरा इंटरफेस में से एप को लांच करने के लिए आवश्‍यकता पड़ती है।

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

एस आईकॉन को सेलेक्‍ट करें

इस एप में कई सारे ऑईकॉन दिए गए हैं जिनमें से आपको एस आईकॉन को सेलेक्‍ट करना होता है। इसके लिए आपको पहले पी आईकॉन को क्लिक करना होगा, आपको वहां एक प्रोग्राम मोड़ दिखाई देगा, जो कि स्‍क्रीन पर बाएं ओर होगा। इसके बाद आपको एस पर क्लिक करना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

शटर स्‍पीड सेटिंग को सेट कर दें

एस आईकॉन को सेलेक्‍ट करने के बाद, आपको शटर स्‍पीड को सेलेक्‍ट करना होगा। इसकी टाइमिंग को 1 या 2 सेकेंड ही रखें, इससे ब्‍लर फ्री तस्‍वीर क्लिक होगा। वैसे, पिक्‍चर को क्लिक करने के लिए माहौल और जरूरत को भी ध्‍यान में रखना आवश्‍यक होता है।

अपने एंड्रायड फोन से कैसे लें डीएसएलआर क्‍वालिटी तस्‍वीरें

ब्‍लर फ्री पिक्‍चर

अब आप कैमरे को ऑन करें और ब्‍लर फ्री पिक्‍चर को क्लिक करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's how the Android users can avoid clicking motion blurry pictures with this simple trick. Try out now!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X