नया एंड्रायड मोबाइल लें तो पहले करें ये काम

By Super
|

स्मार्टफोन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजार में हर दिन नए स्मार्टफोन आ रहे हैं, पर कई बार हम नया एंड्रॉइड मोबाइल तो खरीद लेते है लेकिन उसको ऑपरेट करने से पहले की जाने वाली कुछ कम्पलसरी व जरूरी सेटिंग्स करना नहीं जानते। चलिए, आज आपको इस संबंध में जरूरी जानकारी दिए देते हैं।

एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में बदलाव कर लें मजा आईफोन 6एस काएंड्रॉयड फोन की सेटिंग में बदलाव कर लें मजा आईफोन 6एस का

ये हैं वो जरुरी काम---

1

1

नए मोबाइल को चालू करते ही वह आपसे गूगल अकाउंट सेटिंग के बारे में पूछेगा। इसमें आप अपनी ईमेल आईडी डालकर लॉगइन करे। चूंकि गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के लिए ईमेल अकाउंट बनाना जरूरी है।

2

2

कंपनियां नए मोबाइल में पहले से ही कुछ ऐप इंस्टाल करके देती हैं। यदि आपको यह ऐप उपयोगी न लेगे तो उन्हें हो होम स्क्रीन से हटाकर बाद वाले पेज पर ट्रांसफर कर दें। ऐसा करने लिए सबसे पहले ऐप पर कुछ समय तक टैप करें और फिर उसे मूव कर दें।

3

3

कंपनियां नए मोबाइल में पहले से ही कुछ ऐप इंस्टाल करके देती हैं जोकि यूजर्स के लिए खास उपयोगी नहीं होते। यह रिमूव नहीं हो सकते। ऐसे में, इन्हें डिवाइस सेटिंग के एप्लिकेशन मैनेजर में जाकर डिसेबल कर दें।

4

4

एंड्रॉइड डिवाइस में जीमेल ऐप को ओपन करे फिर सेटिंग में जाए। अब ईमेल एड्रेस पर टैप करें। अपने प्रेफरेंस से सेटिंग को चेंज करें।

5

5

गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे फिर दांयी ओर स्वाइप करें। सेटिंग में जाकर ऐप्स के ऑटो अपडेट को ऑफ करें। ऐप खरीदने के लिए पासवर्स सेट करें।

6

6

ऐप्स के बार-बार नॉटिफिकेशन से बचने के लिए नॉटिफिकेशन पैनल में जाएं व इन्हें डिसेबल कर दें।

7

7

प्ले स्टोर से आवश्यकतानुसार ऐप्स इंस्टाल करें वरना अधिक ऐप्स मोबाइल को स्लो बना देंगे। इसी प्रकार विजेट से जरूरी ऐप्लिकेशन जैसे क्लॉक, वाट्सऐप, गूगल सर्च बार आदि सुविधानुसार सेट करें।

8

8

डिवाइस सेटिंग पर जाकर टैप करें और एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर को सेटअप करें। यह ऐपल के फाइंड माय आईफोन जैसा है जोकि आपका मोबाइल खोने पर लोकेट करने में मदद करता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
If you are going to get a new android phone then you have to do this work. here is the list of those works you need to do.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X