व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

By Aditi
|

क्‍या आपको व्‍हाट्सएप पर बार-बार 'Unfortunately, WhatsApp has stopped'? लिखकर आता है और सबकुछ अचानक से बंद हो जाता है? ऐसा कई बार होता है और ये कोई बड़ी दिक्‍कत नहीं है। लगभग हर सोशल साइट में ये समस्‍या आती है।

व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

ऐसी और भी दिक्‍कतें व्‍हाट्सएप में एप क्रैश होने की वजह से आ जाती हैं या फिर आपकी डिवाइस में कोई दिक्‍कत के कारण ऐसा होता है। आइए जानते हैं व्‍हाट्सएप इस प्रॉब्‍लम के सल्‍यूशन:

जानिए क्या आपको मिल सकता है आईफोन 7 का यह धमाकेदार ऑफर?जानिए क्या आपको मिल सकता है आईफोन 7 का यह धमाकेदार ऑफर?

व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

मैसेज - जब आपके एप में बहुत सारे मैसेज भर जाते हैं तो भी ऐसा होने लगता है। इसके लिए बेहतर रहेगा कि आप बिना जरूरत वाले मैसेज को डिलीट कर दें। इससे एप पर लोड कम हो जाएगा और स्‍पेस भी हो जाएगा।

ज़ोपो का नया स्मार्टफोन कलर सी3 लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास!ज़ोपो का नया स्मार्टफोन कलर सी3 लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास!

व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

कैचे डेटा को क्‍लीयर कर दें - जब भी आपके फोन में एप को हैंडल करते हुए ऐसा मैसेज आये तो आप कैचे डेटा को क्‍लीयर कर दें। इसके लिए आपको मोबाइल के एप्‍लीकेशन मैनेजर में जाना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

अपडेट - हो सकता है कि आपका व्‍हाट्सएप अपडेट न हो और इस वजह से ऐसा हो रहा हो। अच्‍छा रहेगा कि आप व्‍हाट्सएप को अपडेट कर लें और उसके बाद देखें कि क्‍या अभी भी ये समस्‍या आ रही है।
व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

सिमकार्ड के बदलने पर - अगर आपने अपना सिमकार्ड बदला है तो आपका व्‍हाट्सएप उस फोन में नहीं चलेगा। आपको वो नम्‍बर रजिस्‍टर करना पड़ेगा, उसके बाद ही आपका एप चालू होगा।
व्‍हाट्सएप पर होने वाली दिक्‍कतों के समाधान

रिइंस्‍टॉल - अगर ऊपर दिए गए टिप्‍स में से कोई भी टिप्‍स कारगर नहीं है तो आप इस एप को अनंस्‍टॉल कर दें और उसके बाद फिर से इंस्‍टॉल कर दें। अब तो 100 प्रतिशत ये ट्रिक काम करेगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If your WhatsApp is crashing frequently your smartphone, check out the list of fixes we have given. It will surely help you to troubleshoot the issue.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X