'व्हाट्सएप नॉट कनेक्टिंग' इशू को फिक्स करेंगे ये आसान 6 स्टेप्स

By Agrahi
|

व्हाट्सएप का इस्तेमाल इन दिनों सभी करते हैं। भारत में भी व्हाट्सएप लगभग हर दूसरा व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप ने मैसेजिंग की दुनिया में काफी कम समय में अपनी अच्छी जगह बना ली है। साथ ही इस एप में दिए गए फीचर्स इसे और भी पसंदीदा बनाते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप ने कई अन्य नए फीचर्स व्हाट्सएप पर एड किए हैं, जिससे यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।

एंड्रायड फोन में कैेसे डाउनलोड करें फ्री मूवीएंड्रायड फोन में कैेसे डाउनलोड करें फ्री मूवी

व्हाट्सएप पर वैसे तो लोग लगभग हर समय ही ऑनलाइन रहते हैं और इसमें कनेक्ट होने की कोई समस्या नहीं होती हैं। लेकिन कभी कबार व्हाट्सएप नॉट कनेक्टिंग इशू जरुर होता है। यदि आप भी इस परेशानी को झेलते हैं तो आप इन आसान से 6 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऑफिस टेबल पर ब्लास्ट हुआ श्याओमी स्मार्टफोन, देखें वीडियो!ऑफिस टेबल पर ब्लास्ट हुआ श्याओमी स्मार्टफोन, देखें वीडियो!

रीस्टार्ट करें फोन

रीस्टार्ट करें फोन

यदि आप वाई-फाई का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको पहले या तो कनेक्शन बंद करना होगा या फिर फोन को फ्लाइट मोड में डालना होगा। आप अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट भी कर सकते हैं।

वाई-फाई को रखें ऑन

वाई-फाई को रखें ऑन

ध्यान रखें कि आपका वाई-फाई हमेशा ऑन रहे। इसके लिए आप सेटिंग्स में भी बदलाव कर सकते हैं।

डाटा कनेक्शन बढ़िया हो

डाटा कनेक्शन बढ़िया हो

यदि आप अपने फोन में वाई-फाई नहीं बल्कि डाटा कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें ये कनेक्शन बढ़िया होना चाहिए। यदि कनेक्शन वीक है तो आपको परेशानी हो सकती हैं।

बैकग्राउंड डाटा को रेस्ट्रिक्ट न करें

बैकग्राउंड डाटा को रेस्ट्रिक्ट न करें

व्हाट्सएप सर्विस में ध्यान रखें कि आपका बैकग्राउंड डाटा रेस्ट्रिक्ट न हो। यड व्हाट्सएप सेटिंग में डाटा यूसेज में जाकर किया जा सकता है।

अपडेट व्हाट्सएप

अपडेट व्हाट्सएप

फोन में इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है तो आप व्हाट्सएप को भी चेक कर सकते हैं। आपका व्हाट्सएप अप टू डेट होना चाहिए। व्हाट्सएप को आप आप अपने एप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं।

अनइंस्टॉल कर फिर से इंस्टॉल करें

अनइंस्टॉल कर फिर से इंस्टॉल करें

यदि पहले दी एक भी तरीके से आपकी समस्या हल नहीं होती है तो आप अपने फोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर उसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp not connecting issues fixes tips. These simple and easy 6 steps can solve your problem.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X