क्या आपके लैपटॉप के चार्जर पर भी है सिलिंडर आकार का बम्प?

By Agrahi
|

लैपटॉप का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो हो सकता है आपके आस-पास किसी दोस्त का या घर में किसी अन्य सदस्य के पास लैपटॉप हो। लैपटॉप पर काम करना बेहद आसान होता है, यह आपका चलता फिरता कंप्यूटर है जो आपके साथ हर जगह हो सकता है।

स्मार्टफोन हैक्स: 5 हैक्स जो हर किसी के लिए हैं जरुरीस्मार्टफोन हैक्स: 5 हैक्स जो हर किसी के लिए हैं जरुरी

लैपटॉप के साथ होता है एक चार्जर, जो कि लैपटॉप की बैटरी को पॉवर देता है। क्या आपने कभी अपने चार्जर को गौर से देखा है? लैपटॉप चार्जर पर एक तरह बम्प बना होता है। सिलिंडर के आकार का ये बम्प लैपटॉप पर क्यों होता है, जानते है? नहीं! चलिए हम आपको बताते हैं।

व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!व्हाट्सएप ने शुरू किया वॉइसमेल फीचर!

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि लैपटॉप चार्जर पर ये सिलिंडर के आकार का बम्प क्या होता है और क्यों होता है।

फेराइट बीड्स

फेराइट बीड्स

पॉवर कॉर्ड्स में दिए जाने वाले इस सिलिंडर के आकार के बम्प को फेराइट बीड्स और फेराइट चोक भी कहते हैं। यह कुछ इस प्रकार दिखाई देता है (फोटो देखें)।

अन्य पॉवर कॉर्ड्स में भी होता है

अन्य पॉवर कॉर्ड्स में भी होता है

आपको जानकार हैरानी होगी कि लैपटॉप चार्जर में दिया जाने वाला यह बम्प केवल लैपटॉप चार्जर में ही नहीं बल्कि कई अन्य पॉवर कॉर्ड्स में दिया जाता है। जिनमें माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर केबल, प्रिंटर केबल आदि शामिल हैं।

बेहद जरुरी है ये फेराइट बीड्स

बेहद जरुरी है ये फेराइट बीड्स

यह सिलिंडरिकल बम्प (फेराइट बीड्स) किसी भी पॉवर कॉड के लिए बेहद जरुरी है। हम सभी जानते हैं कि चार्जिंग केबल के जरिए इलेक्ट्रिकल करंट पास होता है, जिससे आपके डिवाइस की बैटरी को पॉवर मिलती है।

इलेक्ट्रिक करंट

इलेक्ट्रिक करंट

केबल में इस इलेक्ट्रिक करंट के कारण रेडियो एनर्जी उत्पन्न होती है, जिसे वेव्स के रूप में केबल से बाहर छोड़ा जाता है। ऐन्टेना और चार्जिंग केबल अपने आस-पास के गैजेट्स सिग्नल रिसीव भी करता है और देता भी है।

अन्य कामों में इस्तेमाल होने लगती है एनर्जी

अन्य कामों में इस्तेमाल होने लगती है एनर्जी

जिसके कारण केबल की इलेक्ट्रिक पॉवर कई अन्य कामों में भी इस्तेमाल होने लगती है जिससे वो अपने असल काम से भटकने लगती है।

यह है कारण

यह है कारण

इसीलिए चार्जिंग केबल में यह सिलिंडर बम्प दिया जाता है, इससे केबल की एनर्जी केवल आपके डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a cylindrical shape bump on laptop charger. DO you know why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X