क्‍यों अपडेट करें अपना स्‍मार्टफोन जानिए 5 कारण

|

स्‍मार्टफोन के आने से ऐसी कितनी सारी चीज़े है जिन्हे करने में आसानी होती है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनी एंड्राइड, विंडोज और आई.ओ.एस. में नए नए फीचर्स लाने के लिए और एक दूसरे को टक्कर देने के लिए हर वक़्त काम करती रहती है, लेकिन सवाल यह है की क्या आप यह सारे फीचर्स को कुछ किये बिना ही पा सकते है? जवाब है नहीं।

पढ़ें: विंडो पर ऐसे रीकवर करे वाईफाई का पासवर्ड

यदि आप स्मार्टफोन उपभोगता है तो आप का फोन आपको हर कुछ दिन कोई न कोई अपडेट्स इनस्टॉल करने को पूछता ही होगा और अगर अब तक आप इन अपडेट्स पर ज़्यादा ध्यान देते नहीं तो पढ़िए आगे कैसे अपडेट्स आपके और आपके फोन के लिए डाउनलोड की जाए तो बेहतर है।

पढ़ें: 25000 के अंदर ये हैं टॉप 10 बेस्‍ट लैपटॉप

1)

1)

स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती कंपनी हर वक़्त अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए नए नए फीचर्स लाती रहती है। हर नयी अपडेट के साथ कंपनी आपके फोन को कुछ नए फीचर्स देती ही रहती है जिससे आपका स्मार्टफोन नया न हो फिर भी आप उन फीचर्स को इस्तेमाल कर सके। यदि आप गूगल ने बनाया एंड्राइड का पहला या दूसरा वर्ज़न देखे तो यह मानना मुश्किल होगा की यह वही एंड्राइड का पुराना वर्ज़न है जिसे आज आधी दुनिया इस्तेमाल करती है। यदि किसी ने यह अपडेट पे ध्यान न दिया होता तो एंड्राइड आज भी वही होता और जो स्मार्टफोन आप आज इस्तेमाल करते है वह कभी नहीं पा सकते।

2)
 

2)

नए फीचर्स के साथ अगर कोई अच्छी खूबी आप अपडेट करके पा सकते है तो वह है बेहतर और इस्तेमाल आसानी से कर सके वैसी डिज़ाइन। किसी ज़माने में रद्दी जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर आज काफी लुभावने एवं देखते ही पसंद आ जाए वैसे हो गए है। इस तरह हर अपडेट के साथ आप बेहतर डिज़ाइन भी पा सकते हो।

3)

3)

किसी एक सॉफ्टवेयर को बनाने में हज़ारो लोग एक साथ कई महीनो तक काम करते है, इसके बावजूद कई बार यह होता है की कोई अपडेट में कंपनी से कुछ गलती या चूक हो जाती है। ऐसी गलतियां सुधारने के लिए तुरंत ही नयी अपडेट्स आती है जिसे डाउनलोड करने पर पुरानी अपडेट में रह गयी चीज़े आप नयी अपडेट में पा सके।

4)

4)

आपके स्मार्टफोन में आपकी ऑपरेटिंग सिस्टम काफी मेमरी इस्तेमाल करती है जिससे आगे जाके आपका फोन धीमा भी हो सकता है। हर अपडेट के साथ गूगल जैसी कंपनियां ऐसी तकनीक लाती है जिससे आपके फोन की मेमरी, रेम इत्यादि का काम से काम इस्तेमाल हो और इससे आपका फोन तेज़ होता है जिससे परफॉरमेंस भी बेहतर होता है।

5)

5)

आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते होंगे पर उसमे ऍप स्टोर में कितनी साड़ी ऐसी ऍप्स ज़रूर होंगी जो केवल लेटेस्ट वर्ज़न होंगी। गूगल की ही ऍप गूगल कैमरा इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, यह ऍप केवल एंड्राइड किटकैट या उससे नए फोन्स में ही चलती है जिसका मतलब यह भी है की यदि आप एंड्राइड जैलीबीन इस्तेमाल करते ऍप को अपने फोन में इनस्टॉल कर ही नहीं पाएंगे।

यह 5 और ऐसी कई सारी और चीज़ भी है जो आपको अपडेट करने पे ही मिलेंगी इसलिए अपने फोन से नए फीचर्स, नयी डिज़ाइन, बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर क्वालिटी पाने के लिएआपके फोन में आती हर अपडेट ज़रूर करे।

 
Best Mobiles in India

English summary
To get the best performance and features from your Android smartphone or tablet you should make sure you're always running the very latest software available for it, not just in terms of apps but also the Android operating system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X