श्‍याओमी रेडमी नोट 3: जानिए इस फोन के बारे में 10 टिप्‍स और ट्रिक्‍स

|

श्‍याओमी के फोन को आजकल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे अपने गैजेट में शामिल करने के लिए मन बना चुके हैं।

श्‍याओमी रेडमी नोट 3: जानिए इस फोन के बारे में 10 टिप्‍स और ट्रिक्‍स

क्‍या आपको श्‍याओमी रेडमी नोट 3 के बारे में कुछ विशेष बातें पता है।

श्याओमी नोट 2 है किसकी कॉपीश्याओमी नोट 2 है किसकी कॉपी

श्‍याओमी रेडमी नोट 3: जानिए इस फोन के बारे में 10 टिप्‍स और ट्रिक्‍स

आइए हम आपको बताते हैं कुछ खास टिप्‍स और ट्रिक्‍स:

स्‍मार्ट एसएमएस

स्‍मार्ट एसएमएस

फोन के एसएमएस बॉक्‍स में किसी खास मैसेज को सर्च करना काफी मुश्‍किल होता है, खासकर जब आपको ढेरों प्रमोशनल मैसेज मिलते हों। इस दिक्‍कत को दूर करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings >> System Apps >> Messaging में जाकर नोटिफिकेशन ग्रुप को इनेबल कर दें।

कॉल रिकॉडर

कॉल रिकॉडर

क्‍या आप जानते हैं श्‍याओमी रेड मी नोट 3 में इनबिल्‍ड कॉल रिकार्डिंग का फीचर दिया या है, इसके लिए आपको अलग से कोई भी कॉल रिकार्ड करने की जरूरत नहीं।

XXL टेक्‍ट फॉन्‍ट
 

XXL टेक्‍ट फॉन्‍ट

श्‍याओमी रेड मी नोट 3 के मीयूआई इंटरफेज में आप फॉन्‍ट का साइज XXL तक कर सकते हैं, इसके लिए फोन की Settings >> Text Size में जाकर अपनी पसंद का फॉन्‍ट साइज चूज कर सकते हैं।

वन हैंड मोड

वन हैंड मोड

रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है हो सकता है आपके लिए इसे एक हाथ से हैंडल करना थोड़ा मुश्‍किल होता हो इसके लिए वन हैंडमोड का फीचर आप प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए Settings >> Additional Settings >> One-handed mode का ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं।

कस्‍टमाइज़ क्‍विक पैनल

कस्‍टमाइज़ क्‍विक पैनल

नोटिफिकेशन पैनल में ढेरों फीचर दिए गए है, जैसे वाईफाई, ब्‍लूटूथ डेटा ऑन-ऑफ करना। क्‍या आप जानते हैं इन फीचरों को आप अपने हिसाब से सेट सकते हैं इसके लिए Settings >> Notification >> Toggle Positions में जाकर आप आईकॉन को बदल सकते हैं।

ऐप लॉक

ऐप लॉक

रेडमी नोट 3 में ऐप लॉक का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फोन की ऐप को लॉक कर सकते हैं। ताकि आपके अलावा कोई दूसरा उसे प्रयोग नहीं कर सकता। ऐप को लॉक करने के लिए Settings >> Additional Settings >> Privacy Protection >> Lock Individual Apps में जाकर आप स्‍टेप फॉलो कर सकते हैं।

फिंगर प्रिंट स्‍कैनर को सेटिंग करना

फिंगर प्रिंट स्‍कैनर को सेटिंग करना

रेडमी पहला ऐसा स्‍मार्टफोन बना, जिसने फिंगरप्रिंट स्‍कैनर को इक्‍वीप्‍ड किया। इसके लिए सेटिंग में जाकर लॉक सेटिंग में जाएं और वहां से फिंगर प्रिंट सेटिंग में प्रिंट को एड कर लें।

गेस्‍ट मोड

गेस्‍ट मोड

रेड मी में गेस्‍ट मोड दिया गया है जिसमें पर्सनल डेटा को हाइड किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राईवेट सेटिंग में प्राईवेसी प्रोटेक्‍शन को ऑन कर देना होता है।

बेबी एलबम

बेबी एलबम

इस फोन में बेबी एलबम बनाने की खास सुविधा है जिसमें फोन ऑटोमेटिक बेबी की पिक्‍चर्स को पहचान लेगा और उसे एक एलबम में बदल देगा।

रीडिंग मोड

रीडिंग मोड

इस मोड को ऑन करने से यूजर रात में भी कुछ पढ़ सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर डिस्‍पले में दिए गए इस मोड को ऑन कर देना होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Xiaomi Redmi Note 3 runs on popular MIUI 7 interface and comes with some tricks that are usually unknown by many users. Here are 10 useful tips and tricks to use your smartphone effectively.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X