स्मार्टफोन चार्ज करते हुए न करें ये 5 गलतियां!

By Agrahi
|

क्या आप जानते हैं कि फोन को अधिक चार्ज करने पर फोन ख़राब हो सकता है? इसीलिए फोन में मौजूद बैटरी का थोड़ा खास ध्यान रखने की जरुरत है। फोन में इस्तेमाल बैटरी न तो ओवर चार्ज करना चाहिए न ही लो रखना चाहिए।

 

जरुरत से ज्यादा है इन स्मार्टफोन की कीमत!जरुरत से ज्यादा है इन स्मार्टफोन की कीमत!

फोन चार्जिंग की समस्या आम है। आज के स्मार्टफोन जल्दी ही बैटरी लो होने की चेतावनी देने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फोन चार्ज करते हुए हम कुछ गलतियां और लापरवाही भी करते हैं।

ऑडी, BMW और जैगुआर से भी महंगा है ये आईफोन!ऑडी, BMW और जैगुआर से भी महंगा है ये आईफोन!

आइए आपको बताते हैं उन पांच गलतियों के बारे में जो हमें फोन चार्जिंग के समय बिलकुल नहीं करनी चाहिए।

#1

#1

हमेशा ध्यान रखें कि आप फोन पर आने वाली लो बैटरी वार्निंग को इग्नोर न करें। इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होती है। हालाँकि महीने एक या दो बार बैटरी को फुल डिस्चार्ज करने की सलाह दी जाति है। ऐसा बैटरी लेवल को कैलिबरेट करने के लिए किया जाता है।

#2

#2

रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में उपलब्ध वायरलेस चार्जर अधिक हीट पैदा करते हैं। जो कि फोन की बैटरी से होने वाली वाली हीट के साथ एड हो जाति है। इसलिए फोन के लिए स्टैण्डर्ड चार्जर ही इस्तेमाल करने चाहिए।

 

 

#3
 

#3

रातभर अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए रखना सही नहीं होता है। इससे फोन में ओवरहीटिंग की परेशानी हो सकती है। जो कि आपके फोन की बैटरी को पूरी तरह ख़राब कर सकती हैं।

#4

#4

हालाँकि ओरिजिनल चार्जर आपको थोडा महंगा मिलेगा लेकिन ये अन्य चार्जर से बेहतर होता है। अपने फोन के लिए कोई भी चार्जर इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।

#5

#5

ध्यान रखें कि जब आप इस्तेमाल न कर रहे हों तब आपके फोन में ब्लूटूथ या वाई-फाई में एक ऑफ हो। इसे व्यर्थ में ऑन रखने से एनर्जी वेस्ट होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
You are killing your smartphone by making these 5 charging mistakes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X