अगर आप भी करते है व्हाट्स एप का यूज तो रखे इन बातों का खास ध्यान

By Super
|

व्हाट्स ऐप तेजी से यूजर्स तक पहुंच बना चुका हैं। इस ऐप से हम अपने सहकर्मी, मित्रों, परिवारजनों व संबंधियों आदि से जुड़े रहते हैं। इससे हम अनेक निजी जानकारियां भी साझा करते हैं।

 

पासवर्ड बिज़नस से अमेरिका में छाई 11 साल की मीरा मोदी!पासवर्ड बिज़नस से अमेरिका में छाई 11 साल की मीरा मोदी!

आज हम आपको ऐसी कुछ ही बातों की जानकारी देने जा रहे हैं कि जिन्हें व्हाट्स ऐप पर शेयर करने से बचना चाहिएः

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे कि फोन/मोबाइल नंबर, घर का पता, बैंक डिटेल, इमेल, डेबिट व क्रेडिट कार्ड आदि जानकारियां शेयर करने से बचें। चूंकि इससे आपकी प्राइवेसी सार्वजनिक हो जाएगी जोकि आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

अगर आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्कता बरतें जब भी आप इसका यूज करे तो अकाउंट से लॉगआउट करना कभी न भूलें।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!
 

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

अपनी प्राइवेसी के लिए यदि आप व्हाट्सएप पर यह नहीं दिखाना चाहते कि आप कब ऑन या ऑफलाइन रहते हैं तो आप इसके लिए व्हाट्स ऐप प्रोफाइल में जाकर प्राइवेसी मेन्यू में लास्ट सीन ऑप्शन को डिसेबल कर दें।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को हमेशा पासवर्ड देकर सुरक्षित रखें ताकि भूलवश यदि मोबाइल खुला रह जाए, खो जाएं या किसी दूसरे के हाथ लग जाए तो आपकी चैट सुरक्षित बनी रहे। ऐसा करने के लिए अपने मोबाइल में 360 सिक्योरिटी जैसा कोई ऐप इंस्टाल करना होगा जोकि पासवर्ड या पिन से व्हाट्स ऐप को प्रोटेक्ट करता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

आप यदि एंड्रायड मोबाइल रखते हैं तो अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी हेतु इएस फाइल एक्सप्लोरर एप इंस्टाल करें। यह ऐप आपकी व्हाट्स एप इमेज व वीडियोज को नोमीडिया नाम की फाइल में सरलता से सेव कर देता है जिनको मोबाइल गैलरी भी स्कैन नहीं कर सकती।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को यदि केवल अपने से जुड़े विश्वसनीय लोगों से ही शेयर करना चाहते हैं तो प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर "Contacts only" कर दें। इससे आपकी फोटो शेयरिंग को दूसरे लोग न तो देख सकेंगे और न ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

व्हाट्स ऐप को आप एक मोबाइल नंबर पर ही यूज कर सकते हैं। आपके किसी दूसरे मोबाइल से व्हाट्स ऐप अकाउंट एक्टिवेट करते ही पहले वाला अकाउंट ऑटोमेटिक डिएक्टिवेट हो जाएगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

इन बातों का रखें खास ध्यान!!

मोबाइल खोने पर जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी दूसरे सिम के साथ व्हाट्स ऐप अकाउंट को किसी और स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लेना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Everyone uses whatsapp these days. and if we use any social media or any app we should be little more careful. Here are some points you should know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X