क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं ये टेक्नोलॉजी, आप भी हैं इनसे अंजान!

By Agrahi
|

बदलते समय के साथ साथ क्रिकेट भी काफी बदल चुका है। नई नई टेक्नोलॉजी क्रिकेट का हिस्सा बनती जा रही हैं। इन नई और उम्दा तकनीकों की मदद से अंपायर सही फैसला लेने में सफल होते हैं। तो कई टेक्नोलॉजी क्रिकेट के रोमांच हो और भी बेहतर बनाने में काम आती हैं।

फ़्लिंटॉफ़ ने कहा कौन अमिताभ? जडेजा बोले तेरा बाप!

भारत में क्रिकेट के लिए दीवानगी हद से ज्यादा है, यहाँ लोग क्रिकेट को धर्म की तरह फॉलो करते हैं। टी-20 क्रिकेट के चलते माहौल और भी गर्म और जुनूनी हो जाता है। आइए नजर डालते हैं क्रिकेट में इस्तेमाल हुई कुछ टेक्नोलॉजीज़ पर जो क्रिकेट में काफी मददगार होती हैं।

#1

#1

क्रिकेट की दुनिया में जो सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एड हुई है वह है एलईडी जिंग बेल्स। यह आईसीसी द्वारा वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में इस्तेमाल की जाती हैं!

#2

#2

क्रिकेट में स्पाइडरकैम का इस्तेमाल भी एक बेहतर सुधार है। इससे हमें खेल का नया और यूनिक एंगल देखने को मिलता है।

#3

#3

एलबीडब्ल्यू यानि लेग बिफोर विकेट को करीब और साफ़ देखने के लिए इसका तकनीक का इस्तेमाल होता है। ताकि सही फैसला लिया जा सके।

#4

#4

इंफ्रारेड कैमरे के इस्तेमाल से बॉल का इम्पैक्ट देखने के लिए यूज़ होती है।

#5

#5

इसमें स्टंप्स के पास एक माइक्रोफोन के जरिए बॉल जब कहीं से टकराए तो उसकी आवाज सुनने में इस्तेमाल किया जाता है।

#6

#6

स्टंप पर लगा कैमरा, जिससे खेल और करीब से देखा जाता है।

#7

#7

बॉलर स्वर बॉल की स्पीड को मापने के लिए इस्तेमाल होती है।

#8

#8

टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट के साथ ही कई नई चीजें क्रिकेट से जुड़ी हैं। इसमें कई बार खिलाड़ी खेल के दौरान और अंपायर भी कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

#9

#9

रेवोलुशन पर मिनट से बाल के स्पिन का पता चलता है। इससे स्पिनर की एबिलिटी भी आंकी जाती है।

#10

#10

हाई स्पीड कैमरे की मदद से क्रिकेट एक्शन का सुपर स्लो मोशन कैद किया जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
10 best technological advancement in cricket that makes it more awesome. If you are not aware of them then here is list. check it out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X