मनिपाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला!

By Aditi
|

सत्‍या नडेला, वर्तमान समय में माईक्रोसॉफ्ट कम्‍पनी के सीईओ है। फरवरी 2014 में उन्‍हें इस पद के लिए चुना गया था। तब से लेकर अब तक वह भारत में दो बार दौरे पर आ चुके है। 30 मई 2016 को वह तीसरी बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान नडेला, दिल्‍ली के युवा उद्यमियों, डेवलपर्स व छात्रों से भेंट करेंगे। माईक्रोसॉफ्ट के इस सीईओ की उम्र मात्र 40 वर्ष है। इनके बारे में अन्‍य रोचक जानकारियों को पढ़ें:

 

#1

#1

सत्‍या नडेला का जन्‍म, 19 अगस्‍त 1967 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता, बीएन युगांधर, भूतपूर्व आईएएस थे, जो अपनी नौकरी के दौरान प्रधानमंत्री के विशेष सचिव और योजना आयोग के सदस्‍य थे।

#2

#2

हैदराबाद पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई करने के बाद नड़ेला ने अपनी पढ़ाई, इलेक्‍ट्रॉनिक और कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग में मनिपाल यूनिवर्सिटी से की। 1988 में स्‍नातक करने के बाद वह विदेश में परास्‍नातक की पढ़ाई के लिए गए और वहां उन्‍होंने विस्‍कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से सीएस ब्रांच में मास्‍टर डिग्री प्राप्‍त की।

#3
 

#3

1992 में नडेला ने माईक्रोसॉफ्ट कम्‍पनी को ज्‍वाइन किया। उन पर बिंग की जिम्‍मेदारी थी। उन्‍होंने माईक्रोसॉफ्ट में कई महत्‍वपूर्ण प्रोग्राम को डेवलेप किया।

#4

#4

माईक्रोसॉफ्ट में आने से पहले वह सनमाईक्रो सिस्‍टम में कार्य करते थे, जिसे अब ओरेकल कॉरपोरेशन ने ले लिया है।

#5

#5

नडेला ने 1992 में अपनी स्‍कूलमेट अनुपमा से शादी की थी। उसी साल उन्‍होंने माईक्रोसॉफ्ट ज्‍वाइन किया था। इनका एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वर्तमान में यह वाशिंगटन में रहते हैं।

#6

#6

नडेला को क्रिकेट खेलना और देखना, बेहद पसंद है। उनका मानना है कि क्रिकेट से टीमवर्क और योजना बनाने की क्षमता विकसित होती है और ये सीख भी यही देता है।

#7

#7

नडेला को कविताओं का बहुत शौक है। माईक्रोसॉफ्ट में उनकी हॉबी में इसे शामिल किया गया है।

#8

#8

नडेला को सबसे ज्‍यादा पगार मिलती है। तकनीकी क्षेत्र में उनकी सैलरी काफी हाई है, वर्ष में उन्‍हें $84,308,755 मिलते हैं जिसमें मूल वेतन, $918,917 है।

#9

#9

माईक्रोसाॅफ्ट के सीईओ बनने के बाद उन्‍हें मेंटर के तौर पर बिल गेट्स मिले।

#10

#10

रिपोर्ट के मुताबिक, सत्‍या नडेला सीट्टल सीहॉक्‍स फैन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
10 facts about Microsoft CEO satya nadella every indian can relate with.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X