स्मार्टफोन की ऐसी दीवानगी देखी है कहीं!

By Super
|

स्मार्टफोन के प्रति लोगों की दीवानगी की कदर उन पर हावी वैसे ये तो किसी को बताने या समझाने की जरूरत नहीं है। घर हो या ऑफिस, बेडरूम हो या टॉयलेट हर कहीं स्मार्टफोन का साथ पाना लोगों को बहुत जरूरी सा लगने लगा है। अगर यूं कहा जाए कि पूरी दुनिया ही स्मार्टफोन में समाई हुई है, तो कुछ गलत ना होगा।

फोन सही से नहीं होता चार्ज तो अपनाएं ये उपाए!

दरअसल, स्मार्टफोन ने लोगों को पूरी तरह अपने नियंत्रण में कर लिया है। बार-बार स्मार्टफोन को उठाकर चेक करना मानो जरूरी सा होता जा रहा है। ये दीवानगी किसी उम्र विशेष के व्यक्ति पर लागू नहीं होती बल्कि इसका खुमार बच्चों से लेकर बड़े-बड़ों तक छाया हुआ है। स्मार्टफोन के प्रति इस क्रेज को फ्रेंच फोटोग्राफी व आर्टिस्ट एंटीने गीगर ने तकनीक के सहारे बखूबी बयां किया है। आर्टिस्ट ने तकनीक का इस्तेमाल इस प्रकार किया है कि स्मार्टफोन यूजर का चेहरा स्मार्टफोन में समाता हुआ दिखेगा। तो देखते हैं कलाकार की ऐसी ही कलाकारी के कुछ नमूने:

अपने एंड्रायड फ़ोन में देखें फ्री मूवीज!

#1

#1

जी हाँ ये फोटो तो यही कह रहा है। स्मार्टफोन के दो यूजर्स का चेहरा फ़ोन में ही घुस गया है। ये आपको फ़ोन से चिपका हुआ ही लग सकता है।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#2

#2

स्मार्टफोन की ओर घूर रहे इस व्यक्ति का चेहरा चश्मे समेत फोन में ही घुस गया है। तो अब आगे से फोन को ऐसे नहीं देखोगे ना, वर्ना.....
'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#3
 

#3

म्यूजियम में मोनालिसा की पेंटिंग के सामने फोटो खींच ये इन दो टूरिस्ट का चेहरा क्या आप पहचान सकते हैं। अरे.... इनका चेहरा तो ये खुद भी नहीं पहचान पाएंगे। ये हुआ तकनीक के कमाल से।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#4

#4

म्यूजियम में घूमने आये टूरिस्ट के ग्रुप से स्मार्टफोन का मोह छूट ही नहीं रहा. आसपास की खूबसूरत और यूनिक चीजों के देखने के बजाए ये टूरिस्ट सिर्फ फोन को ही देख रहे हैं। इसी कारण आर्टिस्ट ने इनके चेहरों को भी फोन से से चिपका दिया। लो अब देखते रहो।
'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#5

#5

सेल्फी स्टिक से सेल्फी क्लिक कर रहे सायक्लिस्ट पर स्ट्रेच इफेक्ट ज्यादा हावी दिख रहा है। जीहाँ, सेल्फी ले रहे इस सायक्लिस्ट पर आर्टिस्ट ने अपनी तकनीक का इस्तेमाल किया और नतीजा आपके सामने है।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#6

#6

स्मार्टफोन से लोगों की नजर हटती ही नहीं। आखिर क्या है इस छोटे से टेक्नीकल पीस में। ऐसा की कुछ इस फोटो में नजर आ रहा है। जहाँ दो लड़कियां फोन को काफी निहार रही थीं और आर्टिस्ट ने इनकी मुश्किल आसान करके इनके चेहरे को ही फोन से चिपका दिया। ले अब देखती रहो।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#7

#7

दोस्त साथ में हों, तो किसी को स्मार्टफोन से क्या मतलब। लेकिन यहाँ सीन कुछ अलग है बोस। ये तीनों साथ में तो हैं, लेकिन इनके दोस्त स्मार्टफोन हैं। कोई गाने सुन रहा है, कोई शायद वीडियो या कुछ और देख रहा होगा। लेकिन आपस में बातचीत कोई नहीं कर रहा। इसलिए इन पर भी तकनीक ने अपना काम दिखा ही दिया।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#8

#8

आखिरकार इस महिला का चेहरा भी स्मार्टफोन में ही समा गया।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#9

#9

ऑफिस के लिए तैयार दिख रहे इन महाशय का स्मार्टफोन प्रेम आप बखूबी देख सकते हैं। वो भी आर्टिस्ट के टेक्नीकल इफेक्ट के साथ।
'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

#10

#10

स्मार्टफोन के डूबे इस व्यक्ति को भी कलाकार ने अपनी तकनीक से फोन की स्क्रीन से ही चिपका दिया। लग रहा है मानो ये फोन की स्क्रीन में ही समा गए हों।

'sur-fake' सीरीज की ये तसवीरें फोटोग्राफर Antoine Geiger द्वारा ली गयी हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
These photographs make an amazing statement on the impact of technology on our lives. Have a look at the slider below to see the photographs from Geiger's "SUR-FAKE" series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X