यूट्यूब की अनजान बातें आपको कर देंगी हैरान

|

यू-ट्यूब, एक ऐसा माध्‍यम है जिससे हम वीडियो का आनंद उठा सकते हैं। सारी दुनिया में लोग, वीडियो हो या मूवी, देखने के लिए यू-ट्यूब को ही प्रीफर करते हैं। पिछले 11 सालों में यू-ट्यूब दुनिया पर छा गया है। आइए जानते हैं यू-ट्यूब के बारे में कुछ ख़ास बातें:

मोबाइल को वेब कैमरा की तरह कैसे यूज़ करें ?मोबाइल को वेब कैमरा की तरह कैसे यूज़ करें ?

#1

#1

आंकडो पर यकीन करें तो हर मिनट 400घंटे के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। संभवत: कुछ दिनों बाद यह संख्‍या 500 हो जाएगी। इसका मतलब ये, कि यू-ट्यूब पर पड़े हर वीडियो को देखना नामुमकिन हो जाएगा।

#2

#2

पूरी दुनिया के एक तिहाई लोग यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो या फिल्‍मों को देखते हैं।

#3

आपको चार्ली वीडियो तो याद होगा, जिसमें एक छोटा बच्‍चा, बड़े बच्‍चे की उंगली काटता है। जी हां... वह वीडियो अभी तक का सबसे प्रसिद्ध वीडियो है।

#4

#4

लोग रात के समय लैपटॉप पर या पीसी पर यू-ट्यूब एक्‍सेस करने के बजाय अपने मोबाइल पर इसे देखना ज्‍यादा पसंद करते हैं।

#5

#5

एक सर्वे के अनुसार, हर दिन लगभग हर व्‍यक्ति औसतन 40 मिनट यू-ट्यूब पर बिता देता है। जिस दौरान वह वीडियो या मूवी का कोई हिस्‍सा या कुछ अन्‍य देखता है।

#6

#6

सन् 2004 में यू-ट्यूब के को-फाउंडर जॉबेड करीम ने सोचा कि जैनेट जैक्‍सन की परफॉर्मेंस को हर कोई किसी एक ही प्‍लेटफॉर्म पर क्‍यों नहीं देख सकता है। बस यहीं से इसकी नींव रखनी शुरू हो गई।

rn

#7

आप जो स्नेक गेम नोकिया फोन में पहले खेलते थे। वहीं गेम, यू-ट्यूब ने स्‍लो स्‍पीड होने पर यूजर्स को प्रोवाइड किया है।

#9

#9

लोगों के बीच यह पोर्टेबिलिटी की वजह से खासा प्रसिद्ध है। इसमें कोई वॉयर या केबल की जरूरत नहीं पड़ती है। आप कभी भी कहीं भी देख सकते हैं बस इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए।

#10

एडीली का सेन्‍सशुअल सॉन्‍ग, लोगों को बहुत पसंद आया था और इसे पांच दिन में ही 100 मिलियन व्‍यूयरशिप मिल गई थी।

#11

#11

यू-ट्यूब पर टॉप सर्चेस को भी साइड में दिखाया जाता है जिसमें लोगों द्वारा सबसे ज्‍यादा देखे जाने वालीे वीडियो का लिंक दिया रहता है।

#12

#12

यू-ट्यूब में सबसे ज्‍यादा व्‍यूअरशिप, यूएसए से मिलती है। यूएसए से कुल 80 प्रतिशत व्‍यूअरशिप आती है। बाकी के सभी देशों से मात्र मिलाकर 20 प्रतिशत आती है।

#13

फेमस वीडियो की लिस्‍ट में गंगनम स्‍टाइल भी काफी चला। 2.5 मिलियन लोगों ने इसे अपनी डिवाइस पर देखा और कई लोग तो एक हद से ज्‍यादा इस डांस के लिए क्रेजी हो गए थे।

#15

#15

यू-ट्यूब पर शेयर होने वाले वीडियो का माध्‍यम 77 प्रतिशत अन्‍य सोशल साइट्स होती हैं। सिर्फ 63 प्रतिशत लोग ही वीडियो को डायरेक्‍ट अपलोड करते हैं।

#14

#14

आपको जानकर अजीब लगेगा लेकिन यू-ट्यूब पहले एक डेटिंग साइट थी। जिसमें लोग हॉट पिक्‍चर्स अपलोड करके देखते थे कि उनके लिए डेट करने को कौन परफेक्‍ट है।

#15

#15

जी हां, यू-ट्यूब पर पड़े हुए कईयों वीडियो में से मात्र 30 प्रतिशत वीडियो से ही इस साइट में ट्रैफिक आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you enjoy visiting youtube. Then here are 21 shocking and amazing facts you should know youtube.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X