रौंगटे खड़े कर देंगी ये इतिहास की ये असली 20 तस्वीरें!

By Agrahi
|

इतिहास के पन्‍नों में कई ऐसी सच्‍चाईयां दबी पड़ी है जिनके बारे में न तो आप जानते हैं और न ही हम, लेकिन कैमरा एक ऐसा जरिया है जो हमे इन सच्‍चाईयों से रूबरू कराता हैं क्‍योंकि ये उस जमाने में भी था जब टेक्‍नालॉजी के नाम पर सिर्फ टााइपराइटर हुआ करते थे।

करना तो दूर इन्हें देखना भी है मुश्किल, कमजोर दिल वाले न देखें तस्वीरें!करना तो दूर इन्हें देखना भी है मुश्किल, कमजोर दिल वाले न देखें तस्वीरें!

हम आपके लिए आज कुछ ऐसी की तस्‍वीरें लाएं हैं जो सदियों पहले कैमरे में कैद की गईं थी लेकिन आज भी देख कर ये आपको उस समय की मासूमियत और भयावयता को बयां करेगी।

इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों का सच जानते हैं आप?इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों का सच जानते हैं आप?

बुलेटप्रूफ वेस्ट

बुलेटप्रूफ वेस्ट

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कैसे एक बहादुर और निडर व्यक्ति इस बुलेटप्रूफ वेस्ट को टेस्ट कर रहा है।

चार्ली चैपलिन

चार्ली चैपलिन

ये हैं चार्ली चैपलिन, ये उनकी जवानी की तस्वीर है। इस समय चार्ली की उम्र करीब 27 वर्ष की है।

1930 के दशक की तस्वीर

1930 के दशक की तस्वीर

1930 के दशक की तस्वीर कि इस तस्वीर में आप इस बच्चे को एक केज में देख सकते हैं। बच्चों के लिए इस तरह की केज इसलिए बनाई जाती थी ताकि उन्हें ताज़ी हवा और धूप मिल सके। लेकिन यह देखने में काफी खतरनाक लगता है।

रोनाल्ड मैकडोनाल्ड

रोनाल्ड मैकडोनाल्ड

यह रोनाल्ड मैकडोनाल्ड की ओरिजिनल तस्वीर है, यह फोटो 1963 की है।

डिज्नीलैंड

डिज्नीलैंड

यह फोटो डिज्नीलैंड के कैफेटेरिया की है। 1961 में डिज्नीलैंड का कैफेटेरिया कुछ ऐसा था।

साईपैन का युद्ध

साईपैन का युद्ध

1944 में साईपैन का युद्ध के दौअरण एक सिपाही अपना केला एक बकरी के साथ शेयर करता हुआ।

अपनी गुड़िया के साथ बैठी बच्ची

अपनी गुड़िया के साथ बैठी बच्ची

यहाँ एक बच्ची अपनी गुड़िया के साथ बैठी हुई है। उसका ये उजड़ा हुआ घर आपको दिखाई दे रहा है यह 1940 में लंदन में हुए बम विस्फोट में ख़त्म हो गया था।

बर्लिन वॉल

बर्लिन वॉल

यह तस्वीर 1961 की है, जब बर्लिन वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था।

वियतनाम 1965

वियतनाम 1965

वियतनाम में 1965 में एक अनजान सिपाही, इसके कैप पर जो सन्देश है वो एक ही लाइन में पूरी कहानी बयां करती है।

वॉल्टर येओ

वॉल्टर येओ

वॉल्टर येओ उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सबसे पहले स्किन ट्रांसप्लांट और एडवांस प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया था।

टैन वेंडिंग मशीन

टैन वेंडिंग मशीन

1949 की यह तस्वीर एक टैन वेंडिंग मशीन की है। इस फोटो में लड़की को इसे इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है।

बीच पट्रोल

बीच पट्रोल

1920 के दशक की इस तस्वीर में बीच पट्रोल को लड़कियों के स्विमिंग कॉस्टयूम (बाथिंग सूट) का नाप लेते हुए देखा जा सकता है।

पूल में एसिड

पूल में एसिड

यह फोटो 1964 की है। इस फोटो में एक होटल का मालिक स्विमिंग पूल में एसिड डाल रहा है, जबकि वहीं एक ब्लैक फॅमिली नहा रही है।

बच्चों की सेल

बच्चों की सेल

अपने बच्चों को सेल के लिए रखने वाली ये मां इस फोटो में अपना मुंह छुपा रही है।

ख़ुशी, मासूमियत, मजबूरी और गरीबी

ख़ुशी, मासूमियत, मजबूरी और गरीबी

इस तस्वीर में वो सभी भाव हैं। आप बच्चे के चेहरे पर ख़ुशी, मासूमियत, मजबूरी और गरीबी भी साफ़ साफ़ देख सकते हैं।

खूबसूरत आत्महत्या

खूबसूरत आत्महत्या

इस महिला ने आत्महत्या की है। इसे ब्यूटीफुल सुसाइड भी कहा जाता है।

उजड़ा हुआ बुक स्टोर

उजड़ा हुआ बुक स्टोर

लंदन का यह बुक स्टोर बुरी तरह उजाड़ चुका है। इसका ये हाल 1940 में एक एयर रेड के दौरान हुआ था।

अताबरिन

अताबरिन

अताबरिन एक तरह का ड्रग होता था, जो कि एंटी मलेरिया ड्रग था। यह उसी के एड(विज्ञापन) की फोटो है।

नाज़ी ऑफिसर्स

नाज़ी ऑफिसर्स

इस तस्वीर में नाज़ी ऑफिसर्स और कैडेट्स हैं जो कि क्रिसमस का जश्न मन रहे हैं।

ऐसा भी होता है क्रिसमस

ऐसा भी होता है क्रिसमस

एक क्रिसमस ऐसा भी! देखिए ये बच्चे कैसे क्रिसमस मना रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Must See weird photos from history which will give you goosebumps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X