क्या आप भी देखते हैं एंड्रायड फोन में पॉर्न!

By Agrahi
|

भारत में पॉर्न देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इंटरनेट की बढ़ रही उपयोगिता भी इसका एक कारण है। समय के साथ साथ लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कंप्यूटर से ज्यादा फोन में करते हैं। यही कारण है कि एडल्ट कंटेंट एप्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाने लगा है।

क्या आपने लाइक किए हैं फेसबुक के 10 डरावने पेज?क्या आपने लाइक किए हैं फेसबुक के 10 डरावने पेज?

इस तरह का एडल्ट कंटेंट देखना सबकी अपनी पर्सनल चॉइस है और इस पर कोई पाबन्दी भी नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं एंड्रायड फोन में एडल्ट कंटेंट देखना कितना रिस्की हो सकता है।

भूत ने बच्चे को दिया धक्का, लोकल न्यूज़ के कैमरे में हुआ कैदभूत ने बच्चे को दिया धक्का, लोकल न्यूज़ के कैमरे में हुआ कैद

आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो कारण जिन्हें जानकर आप भी ये काम छोड़ देंगे।

#1

#1

पॉर्न अमूमन फ्री होता है। मगर स्मार्टफोन पर पॉर्न देखना आपको महंगापड़ सकता है। और यदि आप एंड्रायड फोन यूज़र हैं तो आपके लिए यह बेहद रिस्की हो सकता है।

#2

#2

पॉपुलर पॉर्न वेबसाइट अपना फायदा बढ़ाने के लिए गैरकानूनी वैल्यू एडेड सर्विस को अपने वेबसाइट से जोड़ देती हैं।

#3
 

#3

इसका मतलब जब आप उन पॉर्न वेबसाइट पर जायेंगे तो गैरक़ानूनी वैल्यू एडेड सर्विस सब्सक्रिप्शन बैकग्राउंड में एक्टिवेट हो जाते हैं। कुछ ऐसे अनचाहे सब्स्क्रिप्शन आपके नंबर पर एक्टिवेट कर दिए जाते हैं जिसका आपने कभी रिक्वेस्ट नहीं भेजा होगा।

#4

#4

वैल्यू एडेड सर्विस सब्सक्रिप्शन की वजह से 5 रुपए दिन के हिसाब से या 35 रूपए महीने के हिसाब मेन बैलेंस से काट लिए जाते हैं। ट्राई की तरफ से दिए गए टॉल नंबर 155223 पर "STOP" एसएमएस कर इन वैल्यू एडेड सर्विस को बंद कराया जा सकता है।

#5

#5

पॉर्न टिकर का एंड्रॉएड फ़ोन पर आना पुरानी समस्या है। जैस कि आपने अपने स्मार्टफोन पर पॉर्न देखा और इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई पॉपुलर गेम डाउनलोड करते हैं तो पोर्न टिकर ‘टेम्पल रन' या और किसी गेम के बैकग्राउंड में छिप जाता है। इसके बाद आप जब भी गेम को टैप करेंगे ट्रोजन खुद ब खुद डाउनलोड होने लगेगा।

#6

#6

इन्कॉगनिटो मोड में 'डू नॉट अलाव वेबसाइट टू ट्रैक' फीचर के साथ पॉर्न देखना सही रहता है। आपको समय समय पर कैश क्लियर करने चाहिए साथ ही क्रेडेंशियल चेक किए बिना कोई एप डाउनलोड न करें।

#7

#7

एंड्रॉएड स्मार्टफोन पर प्राइमरी जीमेल अकाउंट के साथ बैंकिंग एप के होते हुए पॉर्न को ब्राउज़ करना बहुत बड़ा जोखिम है। इससे एंड्रॉएड स्मार्टफोन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का संकट हमेशा बना रहता है। आप साइबर क्रिमिनल्स के भी चपेट में आ सकते हैं।

#8

#8

ऑनलाइन कुछ फ्री नहीं होता है। हर चीज कीमत चुकानी होती है, कभी कैश के रूप में तो कभी डाटा। रैनसमवेयर एक तरह का माललवारे है जो कि डिवाइस को पूरी तरह लॉक कर देता है।

#9

#9

इसके बाद वह यूज़र को अनलॉक करने के लिए कीमत चुकाने पर मजबूर करता है। रैनसमवेयर बढ़ता जा रहा है जो कि बेहद गंभीर मामला है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 reasons you should stop watching x rated movies in android. It is very risky.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X