ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

By Agrahi
|

क्या आपके साथ ऐसा हुआ जब आपके फोन से अचानक डाटा गायब हो गया हो। या कभी फोन की स्क्रीन एकदम से काली पड़ गयी हो, और आपको पता ही नहीं होता की ऐसा क्यों हुआ है। लेकिन आपको बता दें की इसके होने की भी कुछ वजहें होती हैं। जिसमें सबसे बड़ी वजह है फोन रखने की जगह।

 

व्हाट्सएप कॉलिंग करते हैं तो ये खबर है आपके लिए!व्हाट्सएप कॉलिंग करते हैं तो ये खबर है आपके लिए!

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

यदि आपको लगता है की फोन को आप कहीं भी रख सकते हैं तो यह गलत है। फोन हमारे लिए कितना जरुरी है यह आप सब जानते हैं और फोन के लिए उसकी जगह कितनी मायने रखती है ये आज हम आपको बताते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसी 6 जगह जहाँ आपको अपना फोन भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

 
ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

फोन को बैग के नीचे न रखें
हम अपने बैग में किताबें, पानी की बोतल जैसी कई भारी-भरकम चीजें रखते हैं। ऐसे फोन को यदि बैग में सबसे नीचे रख दिया जाए तो फोन का हाल होगा ये आप समझ ही सकते हैं। आपको यकीन न हो, लेकिन फोन पर पड़ रहा दबाव बैटरी के लिए ख़राब हो सकता है। इससे बैटरी के फट जाने का भी डर रहता है।

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

बाथरूम के अंदर
यह आपको भले ही मजाकिया लगे कि किसी का फोन टॉयलेट में गिर गया। लेकिन ऐसा सच में हो जाता है। जो कि आप बेशक नहीं चाहेंगे। तो ऐसी सिचुएशन में न पड़ने के लिए अपने फोन को बाथरूम के बाहर ही रख दें।

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

सूरज के नीचे
फोन को सूरज की रौशनी के सीधे नीचे इस पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है। फोन के लिए बहुत अधिक ठंडा या जरुरत से ज्यादा गर्म अच्छा नहीं होता है।

सेल्फी है या सुसाइड की कोशिश!सेल्फी है या सुसाइड की कोशिश!

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

स्टोव के पास
कई बार ऐसा होता है की हम एक भी कॉल या मैसेज मिस नहीं करने के चक्कर में अपने फोन को हर जगह साथ रखते हैं। कई बार हम खाना बनाते हुए भी फोन को स्टोव के पास रख देते हैं, जो की फोन के लिए सही नहीं है।

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

टेबल के कोने में
फोन को टेबल या बेड के कोने में रखना भी खतरे से खाली नहीं है। चांसेज़ हैं कि आपका फोन गिर जाए, खासकर तब जब फोन वाइब्रेशन मोड पर हो।

ये 6 जगह फोन और आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक!

बैक पॉकेट
जीन्स की जेब में फोन को पीछे वाली पॉकेट में रखना आपका के लिए कूल हो सकता है लेकिन आपके फोन के लिए नहीं। अपने फोन के ऊपर बैठने से फोन की बैटरी पर असर हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
6 places where you should never keep your phone. It can be harmful for you and your phone too.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X