9 तरीके, ऐसे कम करें बिजली का बिल!

By Agrahi
|

कई घरों के लिए 'बिजली का बिल' एक बड़ी समस्या है। आपका घर भले ही छोटा हो लेकिन बिजली का बिल यकीनन बड़ा होगा। यह समस्या भारत में किसी एक घर की नहीं है, बल्कि हर घर की है। लम्बे लम्बे बिजली के बिल से हर आम इंसान की जेब और तबियत पर असर पड़ता है।

यदि आप भी इस समस्या से झूझ रहे हैं तो कीजिए ये अकलमंदी का काम और बचाएं अपने रुपए। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 9 तरीके जिनसे आप कम कर सकते हैं इन बिजली के बिलों का भार-

बिलों पर लगाम कस लें

बिलों पर लगाम कस लें

बिजली के बिल लगातार बढ़ रहे हैं। अच्छा होगा कि आप समय रहते ही इन बिलों पर लगाम कस लें, वरना यह हमेशा ही समस्या बनी रहेगी।

लापरवाही न करें

लापरवाही न करें

बिजली के बिल ज्यादा आने का सबसे बड़ा कारण हमारी लापरवाही है। लाइट अदि खुले छोड़ देना, जरुरत से ज्यादा बिजली खर्चना यह सब लापवाही है।

बिजली व्यर्थ न करें

बिजली व्यर्थ न करें

हम सभी जानते हैं कि ज्यादा सिगरेट पीने से इंसान को कैंसर भी हो सकता है, ठीक उसी तरह अधिक मात्र में बिजली इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी अधिक ही आता है।

कम बिजली खर्चें

कम बिजली खर्चें

तो यदि आप वाकई में बड़े बिजली के बिल से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सही काम करें और अतिरिक्त बिजली न खर्चें।

न इस्तेमाल होने वाले स्विच ऑफ रखें

न इस्तेमाल होने वाले स्विच ऑफ रखें

बिजली बचाने के लिए यह जरुरी नहीं कि आप अपने घर में ही व्यर्थ में जल रही लाइट आदि ऑफ़ करें, आप जहां भी हों घर, ऑफिस या किसी अन्य के घर हमेशा ही इस्तेमाल न होने वाले सभी स्विच को ऑफ रखें।

पैसे बचाएं

पैसे बचाएं

सोचिए आप जितने अतिरिक्त रुपए अपने इन बिजली के बिलों पर खर्च करते हैं वो आप अपनी शॉपिंग और और रेस्टोरेंट बिल्स में उड़ा सकते हैं।

पॉवर सेविंग मोड

पॉवर सेविंग मोड

बिजली बचाने के लिए आप कुछ दिन अपनी इस लक्ज़री लाइफ को त्याग सकते हैं। एसी, गीज़र इन सबका इस्तेमाल बंद कर दें। रात भर के लिए अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना बंद करें। हर एप को इस्तेमाल के बाद बंद कर दें। फोन को पॉवर सेविंग मोड में रखें।

बिजली इस्तेमाल

बिजली इस्तेमाल

निकोला टेस्ला के बारे में पढ़ें, जिनकी वजह आप इतनी आज़ादी से बिजली इस्तेमाल कर पाते हैं। उनके त्याग को जानिए और विचार करें।

इंस्टॉल करें आरआरकेबल्स

इंस्टॉल करें आरआरकेबल्स

अपने घर में सभी जगह इंस्टॉल करें आरआरकेबल्स, और अकलमंदी का काम करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
9 ways to deal with high electricity bill. Install RR cables at home and everywhere.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X