इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों का सच जानते हैं आप?

|

आपने इंटरनेट पर कई ऐसी तस्‍वीरों को देखा होगा, जो आपको बेवकूफ़ बनाने के लिए वायरल की गई हैं। कभी आपको नीला तरबूज, जापान का बताकर दिखा दिया जाता है और कभी 5 सिर वाला नाग दिखा दिया जाता है।

जब बॉलीवुड सितारों ने ख़राब की ये तस्वीरेंजब बॉलीवुड सितारों ने ख़राब की ये तस्वीरें

इनकी तस्‍वीरों को किसी न किसी के द्वारा मज़ाक में इंटरनेट पर डाल दिया गया और ये इतनी तेजी से वायरल हो गई हैं कि लोगों को अब से सच्‍ची लगने लगी हैं। आइए जानते हैं कौन सी 34 तस्‍वीरें, झूठी हैं जिन्‍हें लोगों को मूर्ख बनाने के लिए डाला गया है।

ओबामा पीते हैं सिगरेट!

ओबामा पीते हैं सिगरेट!

बराक ओबामा, का मालूम नहीं कि वो सिगरेट पीते हैं या नहीं। लेकिन कम से कम यह तस्‍वीर उनकी नहीं है।

ये कैसा तरबूज है?

ये कैसा तरबूज है?

माना जाता है कि यह जापान का तरबूज है। दुनिया के किसी भी कोने में इस रंग का तरबूत नहीं होता है। हां, आकार जरूर अलग हो सकता है।

दिवाली का ये दृश्य!

दिवाली का ये दृश्य!

दीपावली के दिन, अंतरिक्ष से ली गई यह तस्‍वीर झूठी है। ऐसा कुछ भी नहीं दिखता है।

फोटोशॉप की देन

फोटोशॉप की देन

चट्टान के ऊपर बना यह महल, फोटोशॉप की देन है। यह चट्टान, थाईलैंड में स्थित हैं और यह महल, जर्मनी में बना हुआ है।

क्या अपने देखी है ये फोटो

क्या अपने देखी है ये फोटो

इस सांप को हर किसी ने देखा होगा और इसे शेषनाग मान लिया होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कोई सांप था ही नहीं। यह फोटोशॉप की करामात है। इसका सिर्फ एक ही फन था।

बेवकूफ कौन है!

बेवकूफ कौन है!

इस लड़के ने अपने दोस्‍त को मूर्ख बनाने के लिए ऐसी तस्‍वीर बनाई जिसमें यह वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के वक्‍त वहीं था, ऐसा दिखाया। लेकिन यह झूठी तस्‍वीर है।

वॉटरप्रुफ सीपीयू

वॉटरप्रुफ सीपीयू

वॉटरप्रुफ सीपीयू आपने कभी देखे हैं.... नहीं। जिसने भी इस तस्‍वीर को बनाया उसने ज़रा भी लॉजिक नहीं लगाया कि कम से सीपीयू तो कहीं ऊपर रखा हुआ दिखा देता। साफ पकड़ में आ रहा है कि ये तस्‍वीर झूठी है।

ओह!

ओह!

हवाई जहाज में हजारों मीटर ऊपर उड़ते हुए कोई पायलट ऐसी तस्‍वीर को नहीं ले सकता है।

झूठ है ये!

झूठ है ये!

नमो के कई लोग दीवाने हैं लेकिन ये पेज बिल्‍कुल ही झूठा है।

ये कैसी आँख!

ये कैसी आँख!

साइंस के अनुसार, रेयर से रेयर मामले में भी इस तरह की आंख होना संभव नहीं है।

डायना की तस्‍वीर

डायना की तस्‍वीर

डायना की तस्‍वीर, झूठी है। दरअसल, फोटोग्राफर ने किसी कॉम्‍पटीशन के लिए ऐसी तस्‍वीर को बनाया था।

एक और झूठ

एक और झूठ

ये तस्‍वीर झूठी है, ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है अगर डायनासोर को इंसानों जैसा सिर लगा होता।

तस्‍वीर झूठी है

तस्‍वीर झूठी है

ग्रेट मातांश होते थे, लेकिन ये तस्‍वीर झूठी है।

एलियन नहीं है

एलियन नहीं है

यह कोई एलियन नहीं है और न ही यह सच्‍ची तस्‍वीर है।

सुनामी

सुनामी

जापान को हिट करती हुई सुनामी की ये लहरें, फोटोशॉप से बनाकर सुनामी आने के कुछ ही समय बाद अपलोड कर दी गई है।

सब झूठ

सब झूठ

बादल हर तरह की आकृति में बनता है लेकिन 3डी इमेज या इस तरह की आकृति में कभी नहीं बन सकता है।

ऐसा कुछ नहीं हुआ

ऐसा कुछ नहीं हुआ

भालू के डर से भागते क्रू मेम्‍बर्स की यह तस्‍वीर झूठी है। ऐसा नहीं हुआ था।

अन्तरिक्ष में कुर्सी

अन्तरिक्ष में कुर्सी

अंतरिक्ष में उड़ती ये कुर्सी गौर से देखिए। क्‍या आपको स्‍ट्रींग दिखे... हां मुझे भी दिखे। तस्‍वीर को वायरल करने से पहले शायद क्रिएटर को इस पर गौर फरमाने की जरूरत थी।

आर्टिस्‍ट पैट्रिका पिक्‍कनी

आर्टिस्‍ट पैट्रिका पिक्‍कनी

एक लड़की ने ऊपर से कुरान फेंकी और वो ऐसी बन गई। अरे जनाब ऐसा नहीं है। ये कलाकृति है जिसे आर्टिस्‍ट पैट्रिका पिक्‍कनी ने बनाया है।

अब्‍दुल कलाम के आखिरी पलों की तस्‍वीर!

अब्‍दुल कलाम के आखिरी पलों की तस्‍वीर!

कई लोगों को लगता है कि ये अब्‍दुल कलाम के आखिरी पलों की तस्‍वीर है, ऐसा नहीं है। संगीत नाट्य एकेदमी में एक बार वो समारोह के दौरान असंतुलन होने की वजह से गिर गए थे, यह उस समय की तस्‍वीर है।

स्‍वीमिंग पूल

स्‍वीमिंग पूल

यह तस्‍वीर समुंदर की नहीं, एक स्‍वीमिंग पूल की है।

काला शेर!

काला शेर!

काला शेर कभी नहीं होता। सामान्‍य रंग के अलावा, शेर का रंग सफेद हो सकता है लेकिन काला नहीं।

फोटोग्राफर का कमाल

फोटोग्राफर का कमाल

दिल पसीज जाता है जब एक बच्‍चे को अपने मां-बाप की कब्र के बीच में सोता हुआ देखते हैं। अरे भाई, इमोशनल होने की जरूरत नहीं है, यह बच्‍चा फोटोग्राफर का भांजा था और उसने एक प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेने के लिए ऐसी तस्‍वीर को क्लिक किया था।

वायरल फोटो

वायरल फोटो

ऐसे उथले पानी में शिकार करने वाली ये तस्‍वीर झूठी है।

वेनिस तस्‍वीर झूठी

वेनिस तस्‍वीर झूठी

वेनिस की यह तस्‍वीर झूठी है। वहां कभी इतनी सर्दी नहीं होती है कि पानी जम जाएं।

मिनीमेचर

मिनीमेचर

यह एक मिनीमेचर है जिसे एक आर्टिस्‍ट ने बनाया है।

तस्‍वीर झूठी है

तस्‍वीर झूठी है

यह तस्‍वीर झूठी है, चूंकि ये न्‍यूजीलैंड की एक जगह है वहां हमेशा हरियाली रहती है। इस रंग को वहां नहीं देखा गया।

ऐसी बिजली नहीं होती

ऐसी बिजली नहीं होती

पेड़ पर बिजली कभी इस रंग में नहीं गिरती है। न ही उसके गिरने की ऐसी कोई तस्‍वीर ली गई है।

ये क्या है!

ये क्या है!

इतनी बड़ी गाय और इतनी छोटी गाड़ी.... ये इसमें बैठी कैसे। क्‍या इसे सर्दी लग रही थी। देखने से ही लगता है कि ये तस्‍वीर झूठी है।

एडिट की हुई है

एडिट की हुई है

कोआला को कभी भी भेडिए जैसे दांत या जबड़े नहीं होते हैं।

फिल्म का हो सकता है दृश्य

फिल्म का हो सकता है दृश्य

यह झूठी तस्‍वीर है जिसे किसी मूवी से उठाया गया है।

असंभव

असंभव

मां के पेट में बच्‍चे का पैर दिखना.... ऐसा संभव नहीं। बच्‍चा गर्भाशय में होता है जिसका पेट की बाहरी सतह से कोई सम्‍पर्क नहीं होता।

ऐसे नहीं मिलते आइसबर्ग

ऐसे नहीं मिलते आइसबर्ग

दो आइसबर्ग कभी ऐसा नहीं मिलते हैं। ये मूर्ख बनाने वाली बात है।

ऐसा कोई जीव नहीं

ऐसा कोई जीव नहीं

ऐसा कोई जीव कभी भी समुद्र तट के किनारे नहीं मिला है।

 
Best Mobiles in India

English summary
These 34 photos are viral on internet but do you know the truth of these viral photos. Today we are telling you the story behind them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X