दूर रहकर भी फील कर पाएंगे अपने पार्टनर को!

By Agrahi
|

क्या कभी आप किसी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहे हैं ? या कभी आपका पार्टनर आपसे दूर गया है, ऐसे कि आप उनसे लम्बे समय से मिल न पाएं। ऐसे में आप अपने इमोशन और फीलिंग्स को फोन और एमोजी के जरिए जताने की कोशिश करते हैं। लेकिन पार्टनर के पास होने का एहसास शायद आपको न हो।

ब्रेस्‍ट कप का साइज बताएगी ये स्‍मार्टफोन ऐपब्रेस्‍ट कप का साइज बताएगी ये स्‍मार्टफोन ऐप

यदी ऐसा है तो आप के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब आ गई है एक टेक्नोलॉजी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप इन दूरियों को मिटा सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने पार्टनर को महसूस कर पाएंगे। पार्टनर के टच को भी फील कर पाएंगे।

चलिए जानते हैं कि टेक्नोलॉजी कैसे इसे संभव बना सकती है।

रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट

रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट

डिज़ाइन रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट ने एक इवेंट के दौरान इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है। उन्होंने तीन ऐसे प्रोटोटाइप फोन पेश किए हैं। जिनके जरिए आपको अपने पार्टनर के होने का एहसास होगा।

पार्टनर का टच करेंगे फील

पार्टनर का टच करेंगे फील

इन तीन फोन के जरिए आप अपने पार्टनर की सांस को, टच को और उनकी किस को भी महसूस कर सकते हैं।

इसमें है गीला स्पंज

इसमें है गीला स्पंज

इस फोन में एक गीला स्पंज इस्तेमाल किया गया है। जिसके जरिए जब आप फोन पर किस करते हैं तो आपका पार्टनर उस किस को अपने गाल पर महसूस कर सकेगा।

मोटर के कारण फील होगा दबाव

मोटर के कारण फील होगा दबाव

फोन में इस्तेमाल एक छोटी सी मोटर के कारण फोन की दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति हवा के प्रेशर को फेल कर पाएगा।

इंटिमेट मोबाइल

इंटिमेट मोबाइल

इसे इंटिमेट मोबाइल कहा जाता है। अब आपका पार्टनर कितनी भी दूर हो आप उसे फील कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Feel the kiss and touch of your partner through phone. This can happen with the help of technology. How? lets know about it in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X