पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे

By Agrahi
|

पोकेमोन गो... दुनिया का सबसे ट्रेडिंग गेम बन गया है, हालांकि अभी इसे कुछ देशों में लांच नहीं किया गया है लेकिन फिर भी इंटरनेट पर इसके बारे में इतनी ज्‍यादा चर्चा हो रही है कि हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब उन्‍हें पोकेमोन खेलने का मौका मिलें।

<strong>लीक हुई आईफोन 7 की एक वीडियो, जानिए क्या होगी इसकी कीमत</strong>लीक हुई आईफोन 7 की एक वीडियो, जानिए क्या होगी इसकी कीमत

इसी क्रेज को देखते हुए, एक स्‍थानीय पशुपालक ने अपने शेल्‍टर के लिए कुछ नया कर दिखाया और पोकेमोन की सहायता से शेल्‍टर में भी पोकेमोन गो खेलने वालों को अंदर खेलने की अनुमति दे दी।

पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे

म्‍यूनिस, इंडियाना में एनीमल शेल्‍टर ने लोगों के बीच पोकेमोन गो के क्रेज को देखते हुए कुत्‍तों के शेल्‍टर में लोगों को घुसने और उनके बीच पोकेमोन को पकड़ने की इजाज़त दे दी। इससे अब गेम में और ज्‍यादा रोचकता आ जाएगी और शेल्‍टर के कुत्‍तों को भी बाहरी लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।

यूके के प्रिंस हैरी ने फेसबुक पर लाइव किया अपना HIV टेस्टयूके के प्रिंस हैरी ने फेसबुक पर लाइव किया अपना HIV टेस्ट

पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे
म्‍यूनिस एनीमल शेल्‍टर के डायरेक्‍टर का नाम, फिल पेककिनपॉग्‍घ है जिन्‍होंने पाया कि जब से पोकोमोन गो गेम लोगों के स्‍मार्टफोन में आया है वो क्रेजी होकर उसे जगह-जगह खेलते हैं और इसी को उन्‍होंने प्‍लस प्‍वाइंट बना लिया। वह खुद भी इस गेम को खेलना बहुत पसंद करते हैं और उन्‍होंने अपनी बेटी के साथ इसे खेला।

पोकेमॉन गो खेलते टाइम सिग्‍नल नहीं मिल रहा तो क्‍या करें ?

पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे
लेकिन उन्‍होंने इस गेम को नया आयाम दिया और पोकेमोन क्रेजी लोगों को अपने शेल्‍टर के बाहर खेलने पर अंदर आकर पोकेमोन पकड़ने और खेलने की इजाजत दे दी। इससे उस शेल्‍टर के कुत्‍तों को भी गेम का हिस्‍सा बनने का मौका मिल गया। इस शेल्‍टर में कुत्‍तों को साथ टहलाते हुए, पोकेमोन को सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक खेला जा सकता है।
पोकेमोन गो की वजह से लोग कुत्‍तों के साथ भी खेलेंगे

यहां के डायरेक्‍टर ने इस बारे में कहा कि हमें नहीं मालूम था कि बच्‍चों को शेल्‍टर के अंदर पोकोमोन गो खेलना इतना ज्‍यादा पसंद आएगा। एक ही घंटे के भीतर यहां बाहर की ओर कई बच्‍चों की भीड़ जमा हो गई थी कि कब उन्‍हें अंदर पोकोमोन खेलने का मौका मिलेगा। खैर जो भी हो, गेम में मजा दोगुना हो गया है।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A Local Animal Shelter Is Letting Pokémon Go Fanatics Volunteer To Walk Dogs. Now people will play with dogs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X