रिलायंस जियो ला रहा है एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्‍स

रिलायंस जियो 4के सेट टॉप बॉक्‍स, जल्‍दी ही भारत में लांच होने वाला है। जानिए इसके बारे में खास बातें।

By Aditi
|

भारत में बेहतरीन सफलता के बाद, रिलायंस जियो अब सेट टॉप बॉक्‍स लांच करने की तैयारी में है। भारत में डिजीटल ईकोसिस्‍टम निर्मित करने में रिलायंस का सहयोग बहुत ही खास रहा है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए रिलायंस ने जियो की स्‍कीम के तहत ही एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्‍स लांच करने के बारे में विचार किया है।

रिलायंस जियो ला रहा है एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्‍स

आईफोन 7 बेचकर लड़की ने खरीदा घर!आईफोन 7 बेचकर लड़की ने खरीदा घर!

जानकारी मिली है कि जल्‍दी ही इन सेट टॉप बॉक्‍स को लांच कर दिया जाएगा, ताकि यूजर्स इनका इस्‍तेमाल कर पाएं और देश में डिजीटल क्रांति को बढ़ावा मिले। आइए जानते हैं इसके बारे में पांच प्रमुख बातें:

एसटीबी प्रोसेसर होगा दमदार

एसटीबी प्रोसेसर होगा दमदार

रिलायंस जियो के इस एंड्रायड आधारित सेट टॉप बॉक्‍स का एसटीबी प्रोसेसर दमदार होगा। इसकी लांच की आधिकारिक तिथि अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुई है लेकिन सुनने में आ रहा है कि जल्‍दी ही इसे लांच किया जाएगा। इसके एसटीबी में ब्रॉडकॉम चिपसेट होगा जो कि मार्वेल प्रोसेसर से कहीं ज्‍यादा शक्तिशाली होगा।

एसटीबी, यूएचडी सर्विस को सर्पोट करेगा

एसटीबी, यूएचडी सर्विस को सर्पोट करेगा

इस सेट टॉप बॉक्‍स में सबसे खास बात यह है कि ये, यूएचडी सर्विस को सर्पोट करेगा। इससे पिक्‍चर क्‍वालिटी अच्‍छी होगी और दर्शक को अच्‍छा अनुभव होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एंड्रायड के द्वारा कंट्रोल होगा

एंड्रायड के द्वारा कंट्रोल होगा

एसटीबी, एंड्रायड के द्वारा कंट्रोल होगा, यह मार्शमैलो वर्जन पर रन करेगा और इसके स्‍मार्टटीवी में से किसी सामान्‍य एलसीडी/एलईडी टीवी में भी टर्न किया जा सकता है जो कि इंटरनेट से कनेक्‍ट होगा।

गूगल प्‍ले सर्पोट

गूगल प्‍ले सर्पोट

हालांकि, एसटीबी में गूगल प्‍ले स्‍टोर प्री इंस्‍टॉल आने लगा है लेकिन रिलायंस जियो, इसमें जियो एप को भी शामिल करने पर विचार कर रहा है।

कीमत

कीमत

सुनने में आ रहा है कि इसकी कीमत भी इसकी विशेषताओं के हिसाब से बहुत ज्‍यादा नहीं है। इसके एसटीबी की कीमत, 5500 रूपए होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio is apparently planning on launching Android-powered set-top box in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X